BJP Attacks Rahul Gandhi: सेना के बयान पर BJP ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, बोला- चरित्र जयचंद वाला...
राहुल गांधी के भारतीय सेना को लेकर दिए गए बयान 'चीन घुसपैठ नहीं, युद्ध की तैयारी में' को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी का चरित्र जयचंद वाला...;

भारत जोडो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे होने के मौके पर कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान राहुल गांधी के भारतीय सेना (Indian Army) को लेकर दिए गए बयान 'चीन घुसपैठ नहीं, युद्ध की तैयारी में' को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल गांधी का चरित्र जयचंद की तरह बताया है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि वह भारतीय सेना का मनोबल तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि ऐसा लगता है कि राहुल गांधी ने दुश्मन देशों से समझौता किया हुआ। भारतीय सेना जब भी अपना पराक्रम दिखाती है राहुल गांधी सेना का मनोबल तोड़ने का काम करते हैं। भाटिया ने कहा कि बीते आठ साल में दुश्मन देशों में से कोई भी भारत की एक इंच जमीन पर कब्जा नहीं कर पाया है।
उन्होंने कहा कि ये 1962 वाला भारत नहीं है। भारत की एक इंच जमीन ना किसी के कब्जे में है और न किसी में कब्जा करने की हिम्मत है। विश्व की सबसे वीर सेना हमारे पास है। बीजेपी नेता ने कहा कि जब भी सेना के कारण देशवासियों की छाती 56 इंच की होती है तो कांग्रेस और राहुल गांधी की छाती छह इंच की हो जाती है। इसके साथ ही बीजेपी नेता गौरव भाटिया ने मांग की कि राहुल गांधी अपने इस बयान पर माफी मांगे और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को उन्हें पार्टी से बर्खास्त कर देना चाहिए।
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी भारत जोडो यात्रा के 100 दिन पूरे होने के मौके पर शुक्रवार को चीन से विवाद को लेकर बयान दिया था। राहुल गांधी ने कहा था कि हमारी सरकार भौगोलिक राजनीतिक रणनीति (Geopolitical Strategy) के तहत काम नहीं करती है। उन्होंने कहा कि चीन की जो धमकी है, वो बिल्कुल साफ है, लेकिन हमारी सरकार उसे छिपाने की कोशिश कर रही है। चीन तैयारी की घुसपैठ की नहीं बल्कि युद्ध की है। चीन ने हमारे 2 हजार किमी स्क्वायर एरिया पर कब्जा लिया है और हमारे जवानों को पीट रहे हैं।