बागपत में एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रेश, पायलट सुरक्षित

बागपत में भारतीय वायु सेना का एक आईएफ विमान (टू सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पाइलट सुरक्षित है। हादसे की जांच के आदेश वायुसेना ने दिए हैं।;

Update:2018-10-05 11:46 IST
बागपत में एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रेश, पायलट सुरक्षित
  • whatsapp icon

 बागपत में भारतीय वायु सेना का एक आईएफ विमान (टू सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पाइलट सुरक्षित है। हादसे की जांच के आदेश वायुसेना ने दिए हैं। 

 
टू सीटर माइक्रोलाइट विमान एयरफोर्स डे की तैयारी के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ा था। बागपत के बिनौली में पायलटों ने विमान पर नियंत्रण खो दिया। पायलटों ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को खेतों में क्रैश करवाया।
 
विमान को गिरता हुआ देखकर लोग हैरान थे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दोनों पायलटों में एक महिला पायलट थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: