बागपत में एयरफोर्स का माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट क्रेश, पायलट सुरक्षित
बागपत में भारतीय वायु सेना का एक आईएफ विमान (टू सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पाइलट सुरक्षित है। हादसे की जांच के आदेश वायुसेना ने दिए हैं।;

बागपत में भारतीय वायु सेना का एक आईएफ विमान (टू सीटर माइक्रोलाइट एयरक्राफ्ट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में दोनों पाइलट सुरक्षित है। हादसे की जांच के आदेश वायुसेना ने दिए हैं।
An IAF plane has been forced land in Baghpat. The Pilot is safe. More details awaited. pic.twitter.com/jAPjhcyCJr
— ANI UP (@ANINewsUP) October 5, 2018
टू सीटर माइक्रोलाइट विमान एयरफोर्स डे की तैयारी के लिए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ा था। बागपत के बिनौली में पायलटों ने विमान पर नियंत्रण खो दिया। पायलटों ने सूझबूझ से काम लेते हुए विमान को खेतों में क्रैश करवाया।
विमान को गिरता हुआ देखकर लोग हैरान थे। सूचना पाकर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची। दोनों पायलटों में एक महिला पायलट थी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App