हैकर्स ने ढूंढ निकाला नया तरीका, Facebook यूजर्स से ऐसे करते हैं करोड़ों की ठगी

करोड़ों यूजर्स का डाटा चोरी करने के आरोपों के बाद अब Facebook पर ठगी के अनोखे मामले सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने शिकायत दर्ज कराई हैं कि कुछ लोग उसका फर्जी अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों से पैसे मांग रहे हैं।;

Update:2018-10-05 15:49 IST
हैकर्स ने ढूंढ निकाला नया तरीका, Facebook यूजर्स से ऐसे करते हैं करोड़ों की ठगी
  • whatsapp icon

करोड़ों यूजर्स का डाटा चोरी करने के आरोपों के बाद अब Facebook पर ठगी के अनोखे मामले सामने आ रहे हैं। एक यूजर ने शिकायत दर्ज कराई हैं कि कुछ लोग उसका फर्जी अकाउंट बनाकर रिश्तेदारों से पैसे मांग रहे हैं।

फेसबुक यूजर ने इसकी शिकायत करते हुए एक पोस्ट लिखा हैं। उन्होंने बताया कि फेसबुक को डेटा सुरक्षा और गोपनीयता को गंभीरता से समझने की जरूरत है। 

उन्होंने लिखा कि किसी व्यक्ति ने मेरी नकली प्रोफाइल बना ली थी इसके बाद उन्होंने तत्काल इस मामले पर कार्रवाई की और तुरंत उसे बंद कराया।

हालांकि कि फेसबुक पर धोखाधड़ी का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इस तरह के कई मामले देखने को मिले हैं।

इसे भी पढ़ें- तनुश्री Vs नाना पाटेकर विवादः तनु को मिला अनुष्का का साथ, बोलीं- बड़ी साहसी हो तुम

जकल हैकर कई फेसबुक यूजर का फेक अकाउंट बना लेते हैं या किसी का अकाउंट हैक करके यूजर के दोस्तों पैसे अन्य जानकारी की मांग करते हैं।

आपको बता दें कि कुछ महीनों पहले डाटा चोरी को लेकर फेसबुक-कैंब्रिज ऐनालिटिका विवाद हुआ था। इसके बाद फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को अमेरिकी कांग्रेस के सामने भी पेश होना पड़ा था। 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: