गरबा देखने के लिए दलित युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, देखें तस्वीर

गरबा देखने गए युवक को बेरहमी से पीटा गया।;

Update:2017-10-02 11:03 IST
गरबा देखने के लिए दलित युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, देखें तस्वीर
  • whatsapp icon

कहा जाता है कि देश में दलितों की स्थिति में सुधार आया है लेकिन क्या सच में ऐसा हुआ है। आज हम आपको एक ऐसा मामला बताने जा रहे हैं जहां एक 19 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर सिर्फ इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि वो एक गरबा आयोजन में शामिल हो गया।

 
यह घटना गुजरात के आणंद जिले की है। यहां तड़के करीब 4 बजे एक 19 वर्षीय दलित युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दिया है।
 
इसे भी पढ़ें: गांधी जयंतीः राजघाट पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने दी बापू को श्रद्धांजलि
 
पुलिस के मुताबिक जयेश सोलंकी, उसका रिश्तेदार प्रकाश सोलंकी और दो अन्य दलित व्यक्ति भद्रनिया गांव में एक मंदिर के बगल स्थित घर के पास बैठे थे। उसी दौरान एक शख्स ने उनकी जाति के बारे में एक आपत्तिजनक टिप्पणी की।
 
भद्रान पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने कहा कि दलितों को गरबा देखने का कोई अधिकार नहीं है। आरोपी ने जातिवादी तंज किया और कुछ लोगों को उस जगह आने को कहा। अधिकारी के अनुसार अगड़ी जाति के लोगों ने दलितों को पीटा और जयेश का सिर दीवार पर दे मारा।
 
इसे भी पढ़ें:सिर्फ 149 में जियो ने पेश किया ये धमाकेदार प्लान, बाकी कंपनियों के छूटे पसीने
 
इसके बात जयेश को करमसाड के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी के मुताबिक आठ लोगों के खिलाफ हत्या औक ज्यादती निरोधक अधिनियम के अंतर्गत एफआईआर दर्ज कर दिया गया है।
 
गौरतलब है कि पलिस उपाधीक्षक ए एम पटेल ने कहा कि यह पूर्व नियोजित हमला नहीं लगता।
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: