गिरिराज का सवालः EVM हैकिंग का दावा करने वाला सैयद शुजा ISI या ISIS का आदमी तो नहीं?
केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूछा कि ईवीएम पर आरोप लगाने वाला शख्स सैयद शुजा कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई या आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का आदमी तो नहीं है।;

लंदन में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में ईवीएम हैकिंग के दावों के मामले में कांग्रेस पर हमला बोलते हुए केंद्रीय गृह मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को पूछा कि यह आरोप लगाने वाला शख्स सैयद शुजा कहीं पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई या आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का आदमी तो नहीं है।
गिरिराज ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘शुजा ISIS/ISI का आदमी हो सकता है? जो भारत के लोकतंत्र को कमजोर करना चाहता है, भयावह है कि पाक/चीन के एजेंडा को कांग्रेस के शीर्ष नेता की देखरेख में संचालित एवं प्रायोजित किया गया। कांग्रेस सत्ता से बाहर होते ही देश में लोकतंत्र खत्म कर देना चाहती है, हम पहले भी इमरजेंसी देख चुके हैं।'
भाजपा नेता ने कहा, ‘‘सैयद शुजा और कांग्रेस के EVM ड्रामा पर मुझे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष स्व. सीताराम केसरी जी की बात याद आ रही है कि ‘एक परिवार पूरे हिन्दुस्तान को तबाह और बर्बाद कर देगा।'
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App