नेताओं से जबरन करता था उगाही, खुद को बताता था BJP नेता तो कभी सोनिया का PA

इसके निशाने पर केंद्रीय मंत्री, नेता और सरकारी अफसर हुआ करते थे।;

Update:2017-01-28 00:00 IST
नेताओं से जबरन करता था उगाही, खुद को बताता था BJP नेता तो कभी सोनिया का PA
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. क्राइम ब्रांच ने दिल्ली से एक बहुत ही बड़े जालसाज को गिरफ्तार किया है। ये शख्स खुद को बीजेपी के महामंत्री राम माधव बताकर बीजेपी के मंत्रियों को फोन कर पार्टी फंड के लिए पैसे देने को कहता था। जानकारी के मुताबिक, इसके निशाने पर केंद्रीय मंत्री, नेता और सरकारी अफसर हुआ करते थे। 
 
इतना ही नहीं पूछताछ में इसने बताया कि कई बार ये खुद को सोनिया गांधी का पीए बताकर लोगों को फोन कर चुका है। आरोपी की पहचान संजय कुमार तिवारी (40) और इसके एक साथी की पहचान गौरव शर्मा (23) के रूप में हुई है। 
 
इसे भी पढ़ेंः महिला साधू के घर से बरामद हुआ 24 KG सोना, 1.25 करोड़ के नए नोट
 
जॉइंट सीपी रवींद्र यादव ने बताया कि झारखंड सरकार में रेवेन्यू, रजिस्ट्रेशन और लैंड मिनिस्टर अमर कुमार बौरी के सेक्रेटरी सुशांत कुमार मुखर्जी ने क्राइम ब्रांच में कंप्लेंट दी थी कि पिछले तीन दिनों से एक नंबर से लगातार कॉल आ रही है। कॉलर खुद को बीजेपी महामंत्री राम माधव बताकर मंत्री अमर कुमार बौरी से आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी फंड के लिए मोटी रकम की डिमांड कर रहा है। 23 जनवरी को कॉलर ने मंत्री के ऑफिस में एक व्यक्ति को पैसे लेने के लिए भेजा था।
 
इसे भी पढ़ेंः PM मोदी के नाम पर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, CBI ने दबोचा
 
जब उन्होंने बीजेपी के सीनियर लीडर राम माधव के ऑफिस से इस बारे में पता किया तो उन्हें यह बताया गया कि उनकी तरफ से ऐसे किसी शख्स को नहीं भेजा गया है। इससे साफ हो गया कि कोई जालसाज बीजेपी नेता के नाम पर मंत्री से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है। क्राइम ब्रांच ने इस शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया।
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: