अनुचित कार्यान्वयन की वजह से एनआरसी का उद्देश्य ही विफल हो गयाः तरुण गोगोई

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अनुचित कार्यान्वयन और भाजपा नीत सरकार के इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की वजह से इसका उद्देश्य ही विफल हो गया।;

Update:2018-08-27 07:19 IST
अनुचित कार्यान्वयन की वजह से एनआरसी का उद्देश्य ही विफल हो गयाः तरुण गोगोई
  • whatsapp icon

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई ने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के अनुचित कार्यान्वयन और भाजपा नीत सरकार के इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की वजह से इसका उद्देश्य ही विफल हो गया। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी का उद्देश्य ‘विदेशियों' की पहचान करना था और इसे सिर्फ असम में नहीं बल्कि पूरे देश में लागू करना था। 
 
गोगोई ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘लेकिन मैं आपसे कह सकता हूं कि भाजपा सरकार इसे समूचे देश में लागू नहीं कर सकती।' इस पत्रकार वार्ता का आयोजन कांग्रेस के शोध विभाग ने यहां किया था।
 
ये भी पढ़ेंः लंदन मेट्रो में मेरी बेटी का हुआ यौन उत्पीड़नः एम्मा थॉमसन
 
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार द्वारा अनुचित कार्यान्वयन किये जाने की वजह से इसका उद्देश्य ही विफल हो गया।' उन्होंने मांग की कि यह कवायद समूचे देश में की जाए।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने एनआरसी के मुद्दे का राजनीतिकरण किया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: