DRI ने डीजल तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने डीजल तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डीजल के 14 कंटेनर जब्त किए हैं।;

Update:2018-04-21 19:08 IST
DRI ने डीजल तस्करी रैकेट का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
  • whatsapp icon

डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने डीजल तस्करी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए डीजल के 14 कंटेनर जब्त किए हैं। यह माल एक अन्य पेट्रोलियम उत्पाद के नाम पर लाया जा रहा था जो रंग-रोगन के साल्वेंट के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इस मामले में गिरोह के मुखिया व एक हवाला कारोबारी सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि आंध्र प्रदेश राज्य आसूचना विभाग से मिली सूचना के आधार पर डीआरआई हैदराबाद को यह पता लगा कि ‘ मिनिरल स्प्रिट' की आड़ में देश में डीजल की तस्करी की जा रही है। यह तस्करी काकीनाडा व चेन्नई के कुछ आपरेटरों द्वारा की जा रही थी।

यह भी पढ़ें- पार्टी छोड़ने की अफवाहों पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, बीजेपी में ही रहूंगा- कहीं नहीं जाऊंगा

इसके तहत दुबई से डीजल कंटेनरों के जरिए चेन्नई बंदरगाह पर लाया जाता और वहां से इसे तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में अवैध रूप से बेचा जाता। डीआरआई हैदराबाद ने अपनी जांच के तत आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में अनेक जगहों पर छापे मारे। इसके तहत 14 कंटेनरों को जब्त किया गया जिनमें लगभग तीन लाख लीटर डीजल था। इस डीजल को मिनरल स्प्रिट की आड़ में आयात किया जा गया। 

मामले में पकड़े गए लोगों से पूछताछ में पाया गया कि ववे लोग 17.7 करोड़ रुपये मूल्य का लगभग 63 लाख लीटर डीजल पहले ही तस्करी के जरिए बेच चुके हैं। डीजल आयात के लिए प्रतिबंधित उत्पाद है जिसका आयात केवल आईओसी व अन्य तेल विपणन कंपनियां ही कर सकती हैं। 

इनपुट भाषा 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: