AIADMK: शशिकला और जयललिता की भतीजी दीपा आमने- सामने

शहर में कुछ पोस्टर देखने को मिले जिन पर लिखा है कि शशिकला ही पार्टी को अम्मा की तरह चला सकती हैं।;

Update:2016-12-11 00:00 IST
AIADMK: शशिकला और जयललिता की भतीजी दीपा आमने- सामने
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन के बाद एआईएडीएमके में पद भार को लेकर विवाद सामने आ रहा है। एक तरफ जहां पार्टी के नेता और मंत्री शशिकला को पार्टी की कमान संभालने का अनुरोध कर रहे है तो वही दूसरी तरफ जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने इस कदम को न सिर्फ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया बल्कि खुद भी राजनीति में आने की तरफ इशारा कर दिया है। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा था कि राजनीति में आने में उन्हें कोई परहेज नहीं होगा। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में यह लोगों पर छोड़ देना चाहिए। पार्टी को लोगों की आवाज को सुनना चाहिए और उसी हिसाब से भविष्य की सोचकर आगे कुछ करना चाहिए। दीपा ने यह भी कहा कि जयललिता ने शशिकला को अपना उत्तराधिकारी नहीं बनाया था। उन्होंने कहा कि मेरी बुआ ने तो उन लोगों को राजनीति से दूर कर दिया था। मेरा एक सूत्र था उसने बताया था कि शशिकला ने मेरी बुआ के पीछे काफी कुछ किया जिससे बुआ नाराज रहती थीं।
 
बता दें कि शहर में कुछ पोस्टर देखने को मिले जिन पर लिखा है कि शशिकला ही पार्टी को अम्मा की तरह चला सकती हैं। उन्होंने साथ रहकर बहुत कुछ सीखा है। ये पोस्टर और एआइएडीएमके की कैबिनेट का शशिकला की तरफ जाना, जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार को बिलकुल रास नहीं आया। उन्होंने कहा कि जयललिता के बाद शशिकला को एआइएडीएमके का मुखिया बनाने से लोग नाराज हो जाएंगे। उन्होंने कहा, लोगों को यह बिल्कुल पसंद नहीं आएगा।
 
गौरतलब है कि सोमवार 5 दिसंबर की रात को जयललिता का निधन हो गया था। उसके बाद 6 दिसंबर को एमचीआर मेमोरियल में उनको दफनाया गया। दीपा को जयललिता से हॉस्पिटल में भर्ती होने के दौरान मिलने नहीं दिया गया था। वह उनके निधन के बाद ही उन्हें देख पाई थीं। दीपा ने इस बात से भी इनकार किया कि जयललिता जाने से पहले शशिकला या किसी और को पार्टी का उत्तराधिकारी बनाकर गई हैं। 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: