केरल में फिर साइबर हमला

नेटवर्क को तत्काल डिसकनेक्ट करके प्रभावित कंप्यूटरों को अलग कर दिया गया।;

Update:2017-05-23 23:54 IST
केरल में फिर साइबर हमला
  • whatsapp icon

केरल में ‘रैनसमवेयर' साइबर हमले का एक और मामला सामने आया है जहां दक्षिण रेलवे कार्यालय के 6 कंप्यूटरों के ‘वानाक्राई' वायरस से प्रभावित होने की खबर है लेकिन इससे किसी तरह के आंकड़ों का कोई नुकसान नहीं हुआ। 

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक दक्षिण रेलवे के तिरुवनंतपुरम मंडल के लेखा विभाग के कंप्यूटर इस साइबर हमले से प्रभावित हुये। 

उन्होंने कहा कि नेटवर्क को तत्काल डिसकनेक्ट करके प्रभावित कंप्यूटरों को अलग कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि यह कंप्यूटर केंद्रीकृत डेटा बेस के साथ ‘ब्राउजर आधारित आंतरिक सॉफ्टवेयर' पर काम कर रहे थे इसलिए किसी तरह के डेटा का नुकसान नहीं हुआ। 

उन्होंने कहा कि ट्रेन संचालन या यात्रा सेवा से जुडा विभाग का कोई भी कंप्यूटर प्रभावित नहीं था।

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: