MeToo के लपेटे में आए CPM विधायक माधवन मुकेश, नेताजी ने दी ये सफाई

महिलाओं के यौन शोषण के खिलाफ चल रहा अभियान ''मी-टू'' अब राजनीति के लोगों को भी अपने लपेटे में लेने लगा है। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने केरल के सीपीआई(एम) विधायक माधवन मुकेश पर ट्वीट करके यौन शोषण का आरोप लगाया है।;

Update:2018-10-10 14:42 IST
MeToo के लपेटे में आए CPM विधायक माधवन मुकेश, नेताजी ने दी ये सफाई
  • whatsapp icon

महिलाओं के यौन शोषण के खिलाफ चल रहा अभियान 'मी-टू' अब राजनीति के लोगों को भी अपने लपेटे में लेने लगा है। एक कास्टिंग डायरेक्टर ने केरल के सीपीआई(एम) विधायक माधवन मुकेश पर ट्वीट करके यौन शोषण का आरोप लगाया है।

आरोप लगाने वाली महिला ने अपने ट्वीट में त्रिणमूल कांग्रेस से सांसद डेरेक ओ ब्रायन को उन्हें इस मामले में सहयोग करने के लिए शुक्रिया कहा। महिला का आरोप करीब 19 साल पुराने मामले को लेकर है जब माधवन मुकेश तमिल भाषा के कौन बनेगा करोड़पति सीरियल को होस्ट करते थे।

महिला ने आरोप लगाया कि होटल में माधवन उन्हें बार बार अपने कमरे में बुलाते थे। बाद में उन्होंने कमरा बदलवा कर अपने बगल में करवा दिया था। ट्वीट में महिला ने कहा कि उस समय उसके बॉस डेरेक ओ ब्रायन ने उससे इस मामले पर करीब एक घंटे तक बात की और उन्हें अगली फ्लाइट से वापस भेज दिया।

इस मामले में माधवन मुकेश ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी घटना के बारे में याद नहीं है। मैं इस तरह के व्यवहार में शामिल नहीं हूं। यह गलत पहचान का मामला हो सकता है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: