सीबीआई विवाद: कोर्ट ने डीएसपी देवेंद्र कुमार को 7 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डीएसपी देवेन्द्र कुमार को 7 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले डीएसपी देवेंद्र कुमार को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था।;

Update:2018-10-23 17:20 IST
सीबीआई विवाद: कोर्ट ने डीएसपी देवेंद्र कुमार को 7 दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा
  • whatsapp icon

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के डीएसपी देवेन्द्र कुमार को 7 दिनों की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है। इससे पहले मंगलवार को डीएसपी देवेंद्र कुमार को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था। 

कोर्ट में केंद्रीय जांच एजेंसी ने सीबीआई के डीएसपी देवेंद्र कुमार के लिए पुलिस हिरासत की मांग की थी।

सीबीआई ने कोर्ट में कहा कि देवेंद्र कुमार के कार्यालय और निवास पर छापा मारने के बाद कई संदिग्ध दस्तावेज और साक्ष्य पाए गए हैं।

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई ने सोमवार को डीएसपी देवेंद्र कुमार को अपने विशेष निदेशक राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत के आरोपों के सिलसिले में गिरफ्तार किया था। 

इसे भी पढ़ें- ओवैसी ने शहनवाज को कहा मुगलों की संतान, शहनवाज ने करारा जवाब देकर बोलती की बंद

इसके बाद सीबीआई अधिकारियों ने मीट कारोबारी मोईन कुरैशी से जुड़े मामले में डीएसपी देवेन्द्र कुमार के ऑफिस और घर की छानबीन की थी। 

गिरफ्तार किये गए सीबीआई अधिकारी ने अदालत में आरोप लगाया कि मौजूदा मामला उस जांच को पटरी से उतारने के लिये दायर किया गया है जिसमें मीट कारोबार मोइन कुरैशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: