PM मोदी के नाम पर कर रहे थे फर्जीवाड़ा, CBI ने दबोचा
सीबीआई ने ऑनलाइन वेबसाइट में फर्जीवाड़ा करने वाले दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री की डिजिटल इंडिया पहल का कुछ लोग दुरुपयोग करने से बाज नहीं आए। इन लोगों ने प्रधानमंत्री का नाम इस्तेमाल करते हुए नरेन्द्र मोदी कम्पयूटर साक्षरता मिशन (www.nmcsm.in) नाम से एक वेबसाइट शुरू कर दी। इस वेबसाइट का उपयोग कर वे फर्जीवाड़ा कर रहे थे। सीबीआई ने ऐसे दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Kasganj (UP): CBI booked 2 persons under criminal conspiracy, cheating & online fraud for creation of website by misusing name of PM Modi
— ANI UP (@ANINewsUP) January 27, 2017
जांच एजेंसी ने बताया कि इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के कासगंज में दो स्थानों पर तलाशी ली गई और कई अहम दस्तावेज बरामद किये गए। वहीं एक अन्य मामले में जांच एजेंसी ने सोनिया गांधी, भाजपा महासचिव राम माधव और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी के नाम पर ठगी करने वाले 2 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। मोदी के नाम पर देश भर में अलग-अलग लोगों को ठगने वाले अतुल कुमार और जगमोहन सिंह के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने पीएम मोदी को लिखा लेटर, की ये विशेष अपील
बता दें कि सीबीआई के मुताबिक, ये दोनों पीएम मोदी के नाम पर चल रही "नरेंद्र मोदी कंप्यूटर साक्षरता मिशन" नाम से वेबसाइट बनाकर उसकी फ्रेंचाइजी बेचते थे। वेबसाइट में इन दोनों ने कई झूठे दावे कर रखे थे। प्रधानमंत्री कार्यालय की शिकायत पर सीबीआई ने एफआईआर दर्ज कर ली। बता दें कि नरेंद्र मोदी कंप्यूटर साक्षरता मिशन की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एनएमसीएसएम डॉट के ये दावे कथित तौर पर गलत है कि यह एक स्वायत्त कॉरपोरेट संस्था है जिसका पंजीकृत कार्यालय दिल्ली में है और डोएक सोसाइटी से मान्यता प्राप्त है।
ये भी पढ़ें- किसी सीट से नहीं लड़ूंगा विधानसभा चुनावः अखिलेश
बहरहाल, वेबसाइट प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल नहीं कर रही और साफ तौर पर कह रही है कि नगद में भुगतान नहीं किया जाए। जांच एजेसी ने बताया कि दोनों ठग कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरकार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी व कई अन्य बड़े नेताओं के नाम से मंत्रियों, अधिकारियों व उद्योगपतियों को ठगने वाले दो शातिर बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App