भ्रष्टाचार मामले में ओडिशा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश इशरत समेत 5 गिरफ्तार

यह गिरफ्तारी आठ स्थानों पर छापेमारी के बाद की गई।;

Update:2017-09-21 15:27 IST
भ्रष्टाचार मामले में ओडिशा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश इशरत समेत 5 गिरफ्तार
  • whatsapp icon

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में ओडिशा उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश इशरत मसरूर कुद्दुसी और 5 अन्य को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कल आठ स्थानों पर विस्तार से छापेमारी के बाद देर रात की गई। 

इस दौरान ग्रेटर कैलाश में न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) कुद्दुसी के आवास की भी तलाशी ली गई थी। इसके अलावा भुवनेश्वर और लखनऊ में भी छापे मारे गए थे। 

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि मामले में गिरफ्तार हुए अन्य व्यक्तियों में लखनऊ में एक मेडिकल कॉलेज चलाने वाले प्रसाद एजुकेशनल ट्रस्ट के बीपी यादव और पलाश यादव, एक बिचौलिया विश्वनाथ अग्रवाल और हवाला कारोबारी रामदेव सारस्वत शामिल हैं।

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों को आज अदालत में पेश किया जाएगा। एक मेडिकल कालेज को नए छात्रों को प्रवेश देने से रोके जाने के मामले को कथित तौर पर रफा दफा करने के लिए उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: