राजदेव रंजन हत्याकांड: CBI ने कसा शहाबुद्दीन पर शिकंजा

शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।;

Update:2017-05-26 14:54 IST
राजदेव रंजन हत्याकांड: CBI ने कसा शहाबुद्दीन पर शिकंजा
  • whatsapp icon
बिहार के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने राजद के पूर्व सांसद और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन को आरोपी बनाया है।
 
बता दें कि बिहार के चर्चित बिहार के पत्रकार राजदेव की हत्या के मामले में शहाबुद्दीन इस वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
 
सीबीआई की विशेष अदालत के आदेश के अनुसार, विशेष न्यायाधीश अनुपम कुमारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजदेव रंजन हत्याकांड मामले की सुनवाई की ।
 
इस मामले में 22 मई को सीबीआई की विशेष अदालत ने शहाबुद्दीन को मुकदमे के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की सीबीआई की अर्जी पर उसके खिलाफ पेश करने का वारंट जारी किया था।
 
इसे भी पढ़ें: बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को जमशेदपुर कोर्ट ने किया बरी, पीड़ित परिजनों में छाई मायूसी
 
22 मई को ही सीबीआई ने शहाबुद्दीन को आरोपी बनाने के लिए एक और अर्जी दाखिल की थी। सीबीआई के अधिवक्ता ने कहा, 'एजेंसी जल्द ही शहाबुद्दीन के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी जो फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी की बेहद सुरक्षित तिहाड़ जेल में है।'
 
सीबीआई की विशेष अदालत ने मामले में शहाबुद्दीन को पेश करने के लिए नौ जून की तारीख तय की है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: