पीएम मोदी का अपमान करने वाले BSF जवान पर हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला

सीमा सुरक्षा बल ने अपने एक जवान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसका सात दिन का वेतन काट लिया है।;

Update:2018-03-07 11:30 IST
पीएम मोदी का अपमान करने वाले BSF जवान पर हुई कार्रवाई, जाने पूरा मामला
  • whatsapp icon
सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने अपने एक जवान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए उसका सात दिन का वेतन काट लिया है। आरोपी जवान का कसूर इतना था कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम के आगे माननीय या श्री नहीं लगाया। 
 
ये भी पढ़ेः भारत लौटना चाहता है अंडरवर्ल्ड डॅान दाऊद, लेकिन सरकार के सामने रखी ये शर्त
 
बीएसएफ ने इसे प्रधानमंत्री का अपमान बताते हुए आरोपी जवान को सजा दी है।  आपको बता दे कि यह घटना 21 फरवरी को बीएसएफ के 15वीं बटालियन के मुख्यालय महतपुर में हुई थी।
 
रूटीन परेड के दौरान जवान संजीव कुमार ने एक रिपोर्ट देते हुए मोदी कार्यक्रम शब्द का इस्तेमाल किया था। बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कमांडेंट अनूप लाल भगत ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए संजीव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दे दिया था। 
 
कार्रवाई में आरोपी जवान को बीएसएफ एक्ट की धारा 40 के तहत दोषी पाया गया और सजा के तौर पर जवान की सात दिनों की सैलरी काटने का आदेश दिया गया।
 
ये भी पढ़ेः सुब्रमण्यम स्वामी के बयान पर अडानी ग्रुप का पलटवार, दावे को किया खारिज, कंपनी को बताया 'इंवेस्टमेंट ग्रेड' में शामिल
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी बीएसएफ जवानों पर सख्त कार्रवाई के ख़बरे पहले भी सामने आई हैं। अभी कुछ समय पहले ही बीएसएफ जवान तेज बहादुर का मामला काफी विवादों में रहा था। जिसमें तेज बहादुर ने नमक और हल्दी वाली दाल, कच्ची रोटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। बीएसएफ ने तेजबहादुर को बर्खास्त कर दिया था।
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: