SC/ST एक्ट को लेकर शिवराज के बयान से उदित राज नाराज, दी ये नसीहत

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दलित नेता उदित राज ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चोहान के बयान पर नाराजगी जाहिर की है।

Updated On 2018-09-21 11:11:00 IST
SC/ST एक्ट को लेकर शिवराज के बयान से उदित राज नाराज, दी ये नसीहत
  • whatsapp icon

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दलित नेता उदित राज ने मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चोहान के बयान पर नाराजगी जाहिर की है। सीएम ने बालाघाट में बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इस एक्ट में तुरंत गिरफ्तारी नहीं होगी। 

जिसके बाद दलित नेता उदित राज ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि दलितों में नाराजगी बढ़ेगी। आगे कहा कि सीएम को अपना बयान वापस लेना चाहिए। 

ये भी पढ़ें - जम्मू-कश्मीर : शोपियां में तीन गायब पुुलिस वालों की हत्या, एक को छोड़ा, इलाके में सर्च ऑपरेशन

बता दें कि सीएम ने कहा था कि एसीएसटी एक्ट में जांच के बाद ही गिरफ्तारी होगी। प्रदेश में सभी वर्गों के हितों की सुरक्षित की जाएगी। ताकि यहां कोई मतभेद ना हो और कानून का दुरुप्रयोग भी ना हो। 

सुप्रीम कोर्ट ने एससीएसटी एक्ट के मामले में तुरंत गिरफ्तारी पर रोक के बाद मोदी सरकार ने इसमें बदलाव किया है। मोदी सरकार ने एससी एसटी एक्ट में कोई बदलाव ना करते हुए इस कानून को पहले के ही तरह तुरंत गिरफ्तारी के आदेश दे दिए हैं।   

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: