SC के फैसले पर RSS का बयान, समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं मानते, लेकिन समर्थन भी नहीं करते

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रचार समिति के प्रमुख अरुण कुमार ने बृस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के धारा 377 के फैसले को सही मानते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरह हम भी इसे एक अपराध नहीं मानते हैं।;

Update:2018-09-06 17:08 IST
SC के फैसले पर RSS का बयान, समलैंगिक संबंधों को अपराध नहीं मानते, लेकिन समर्थन भी नहीं करते
  • whatsapp icon

आरएसएस की अखिल भारतीय प्रचार समिति के प्रमुख अरुण कुमार ने बृस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट के धारा 377 के फैसले को सही मानते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरह हम भी इसे एक अपराध नहीं मानते हैं।

उन्होंने कहा कि समलैंगिक शादी (विवाह) और संबंध प्रकृति से सुसंगत एवं नैसर्गिक नहीं है, इसलिए हम इस प्रकार के संबंधों का समर्थन नहीं करते। बता दें कि देशभर में सुप्रीम कोर्ट के धारा 377 पर फैसले को एक आजादी के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।

अरूुण कुमार ने कहा कि परंपरागत रूप से भारतीय समाज भी ऐसे संबंधों को पहचान नहीं पाता है। एक आदमी आमतौर पर अनुभवों से सीखता है। यही कारण है कि इस विषय को सामाजिक और मनोवैज्ञानिक स्तर पर निपटाया जाना चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने धारा 377 की वैधानिकता पर आज सुनवाई की। इसके बाद कोर्ट ने इसे अपराध की श्रेणी से बाहर कर दिया। कोर्ट के ताजा फैसले के बाद अब आपसी सहमति से बनाया गया संबंध अपराध की श्रेणी में नहीं आएगा।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: