भारतीय मूल के अनमोल ने किया करिशमा, गूगल से भी तेज बनाया सर्ज इंजन

अनमोल ने दावा किया है कि यह सर्च इंजन गूगल से 47 फीसदी बेहतर है।;

Update:2015-08-23 00:00 IST
भारतीय मूल के अनमोल ने किया करिशमा, गूगल से भी तेज बनाया सर्ज इंजन
  • whatsapp icon
टोरंटो. कनाडा के रहने वाले भारतीय मूल के 16 साल के अनमोल टुकरेल ने इंटरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी गूगल को भी पीछे कर दिया। अनमोल ने एक प्राइवेट सर्च इंजन बनाया है। और अनमोल ने दावा किया है कि यह सर्च इंजन गूगल से 47 फीसदी बेहतर है। वेबसाइट 'प्रेसएक्जामिनर डॉट कॉम' के अनुसार, अनमोल ने अपने स्कूल प्रोजेक्ट के तौर पर इस सर्च इंजन को तैयार किया है और इसे गूगल विज्ञान मेला को भी भेजा है।
 
इसे भी पढ़ें:-  अफगानिस्तानः आत्मघाती कार हमले में तीन अमेरिकी असैन्य समेत 12 की मौत
 
भारत के बेंगलुरू स्थित डिजिटल विज्ञापन एवं प्रौद्योगिकी कंपनी 'आईसक्रीम लैब्स' में इंटर्नशिप करने के दौरान टुकरेल के दिमाग में निजीकृत सर्च इंजन बनाने का विचार आया। उन्होंने इस आइडिया पर आगे काम करने का फैसला किया। टुकरेल का कहना है कि यह सर्च इंजन दूसरे सर्च इंजनों के विपरीत उपयोगकर्ता के व्यक्तित्व को ध्यान में रखकर नतीजे दिखाता है, जबकि अन्य सर्च इंजन यूजर की लोकेशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री के आधार पर परिणाम देते हैं।
 
इसे भी पढ़ें:-  बैंकॉक धमाकों में 10 से ज्यादा शामिल 
 
तो वही दूसरी तरफ अनमोल बताते हैं कि उनका सर्च इंजन अब तक का सबसे जीनियस सर्च इंजन है। बकौल अनमोल, वह अलग तरह का सर्च इंजन विकसित करना चाहते थे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि इस क्षेत्र में गूगल पहले से ही है तो उन्होंने नेट सर्चिंग के काम को अगले मुकाम पर ले जाने की सोची और इसी के परिणाम स्वरूप उन्होंने एक जीनियस सर्च इंजन डिजाइन किया। अब देखना होगा कि कब तक अनमोल की मेहनत इंटरनेट पर आती है। 
 
इसे भी पढ़ें:-  पाकिस्तान में चीन बनाएगा परमाणु ऊर्जा संयंत्र, नवाज शरीफ ने किया उद्घाटन
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, पूरी खबर- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट
 पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: