केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दिए बड़े संकेत, बोले- कावेरी समेत कई मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार

संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष का कई मुद्दों को लेकर हंगामा जारी है। इसी बीच केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार ने बड़ा संकेत दिया है।;

Update:2018-04-05 14:41 IST
केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने दिए बड़े संकेत, बोले- कावेरी समेत कई मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार
  • whatsapp icon

संसद के बजट सत्र के दौरान विपक्ष का कई मुद्दों को लेकर हंगामा जारी है। इसी बीच केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार ने बड़ा संकेत दिया है। अनंत कुमार ने कहा कि हम अविश्वास प्रस्ताव, कावेरी विवाद और कई अन्य मुद्दों पर बातचीत के लिए तैयार हैं। 

उन्होंने संसद की कार्यवाही ठीक से नहीं चलने पर कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को हमे बताना चाहिए कि वो सदन को ठीक चलने के लिए क्या करे। इस जवाब के बाद हम हर मुद्दे पर बातचीत के लिए तैयार हैं। 

ये भी पढ़ेःकाला हिरण शिकार केस: सलमान खान दोषी करार, 5 आरोपी बरी, थोड़ी देर में कोर्ट करेगा सजा का ऐलान

उन्होंने आगे कहा कि हमने सदन में कोई काम नहीं किया इसके लिए हम वेतन नहीं लेंगे। जिसे एक मॉडल के रुप में प्रस्तुत किया। इससे पहले बीते बुधवार को अनंत कुमार ने कहा कि एनडीए के सासंद वर्तमान बजट सत्र के उन 23 दिनों का वेतन नही लेंगे जब कांग्रेस और अन्य राजनीतिक दलों के विरोध प्रदर्शन के कारण संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: