अब कोकराझार के रेलवे ट्रैक पर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, सरकार से की अलग राज्य-आदिवासी वर्ग में डालने की मांग
असम के कोकराझार में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के तहत छात्र 12 घंटे तक रेल रोकेंगे। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन ऑल कोच-राजबोंगशी स्टूडेंट्स यूनियन(एकेआरएसयू) ने किया है।;

असम के कोकराझार में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन के तहत छात्र 12 घंटे तक रेल रोकेंगे। इस विरोध प्रदर्शन का आयोजन ऑल कोच-राजबोंगशी स्टूडेंट्स यूनियन(एकेआरएसयू) ने किया है।
इसे भी पढ़ेंः सरकार ने बल्क SMS और सोशल मीडिया पर लगाई रोक, हनुमान जयंती पर सांप्रदायिक हिंसा का डर
छात्रकी कोच राजबोंगशी समुदाया को आदिवासी कैटेगरी में डालने की मांग कर रहे हैं। इसके अलावा छात्रों की मांग है कि कामतपुर को अलग राज्य बनाया जाए।
Members of All Koch-Rajbongshi Students’ Union (AKRSU) staged rail blockade in #Assam's Kokrajhar over their demand of ST categorization of Koch-Rajbongshi community and formation of separate Kamatapur state; four trains have been cancelled because of the protest till now pic.twitter.com/BatsDhOTVi
— ANI (@ANI) March 30, 2018
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए अभी तक भारतीय रेलवे ने चार ट्रेनों को कैंसल कर दिया है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App