बिटकॉइन मामले में BJP के पूर्व MLA नलिन कोटाडिया गिरफ्तार

बीजेपी के पूर्व विधायक नलिन कोटाडिया को बिटक्वाइन अपहरण और लूट मामले में आज अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।;

Update:2018-09-09 16:40 IST
बिटकॉइन मामले में BJP के पूर्व MLA नलिन कोटाडिया गिरफ्तार
  • whatsapp icon

गुजरात में बीजेपी के पूर्व विधायक नलिन कोटाडिया को बिटक्वाइन अपहरण और लूट मामले में आज अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है।

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली था कि महाराष्ट्र के जलगांव जिले में नलिन कोटडिया मौजूद है। क्राइम ब्रांच की टीम ने स्थानिय पुलिस के सहयोग से नलिन कोटाडिया को पकड़ लिया।

क्राइम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त के मुताबिक नलिन कोटाडिया को जलगांव जिले के अमलनेर से आज सुबह पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि बिटक्वाइन मामले की जांच की जा रही है इसके बाद सीआईडी उन्हें क्राइम को सौंप दिया जायेगा।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक कोटाडिया पर ही 5000 करोड़ के इस बिटकॉइन घोटाले के मास्टरमाइंड होने का आरोप है। हालांकि कुछ संस्थाओं का दावा है कि ये घोटाला 88000 करोड़ रुपए का है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस साढ़े चार साल से सो रही थी, अचानक क्यों जाग गई: BJD

बता दें कि सूरत के बिल्डर शैलेश भट्ट को गत फरवरी महीने में कथित तौर पर अमरेली पुलिस की सहायता से अगवा कर उनके पास से बिटक्वाइन हड़पने से जुड़े इस मामले में गत 18 जून को यहां की एक विशेष कोर्ट ने नलिन कोटडिया को भगोड़ा घोषित किया था।

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: