सेल टैक्स कमिश्नर के घर छापा, 7000 साड़िया और कई महंगी चीजें बरामद

महंगे कपडे और साड़ियां मिली हैं।;

Updated On 2017-02-28 00:00:00 IST
सेल टैक्स कमिश्नर के घर छापा, 7000 साड़िया और कई महंगी चीजें बरामद
  • whatsapp icon
बेंगलुरु. कर्नाटक एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी ) की टीम ने हुबली में एक सेल टैक्स डेपार्टमेंट के असिस्टेंट कमिश्नर के यहां छापेमारी की हैं। एसीबी को छापेमारी के दौरान 7000 साड़िया मिली हैं।
 
भ्रष्टाचार की शिकायत के बाद कर्नाल के विश्वेश्वर नगर इलाके में सहायक आयुक्त कररियप्पा के घर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पहुची थी। कररियप्पा के घर में बड़ी मात्रा में महंगे कपडे और साड़ियां मिली हैं। हालांकि टीम अभी जांच में जुटी है। 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: