अब स्मार्टफोन मानेगा आपकी बात, स्मार्टफोन धारकों के लिए इजाद हुआ नया ऐप
भविष्य के स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए आ गया नया एप्प;

स्मार्टफोन धारको के लिए एक नए ऐप का अविष्कार किया गया है। यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंगटन के शोधकर्ताओं ने बताया कि कुछ स्मार्टफोन कैमरे पर आधारित 3-डी जेस्चर (इशारा) सेंसिंग के साथ आने शुरू हो गए हैं लेकिन इसके लिए कैमरे को बैटरी पावर और यूजर के हाथों का स्पष्ट दृश्य चाहिए।
शोधकर्ताओं ने अब नया लो-पावर वायरलेस सेंसिंग टेक्नॉलाजी को विकसित किया है जिसमें फोन अपने आस-पास की गतिविधियों को पहचान लेगा। यह टेक्नॉलोजी, इलेक्ट्रीकल इंजीनियर व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के यूडब्ल्यू एसोसिएट प्रोफेसर मैट रेनॉल्ड्स और श्वेतक पटेल के लैब में विकसित की गई है। इस टेक्नॉलोजी की खासियत यह है कि आंखों से ओझल होते हुए यानी जेब या फिर बैग में भी यह आसानी से फोन के वायरलेस ट्रांसमिशन का उपयोग करते हुए आस-पास की गतिविधियों को पहचान कर काम करेगा। यह तकनीक भविष्य में बनने वाले स्मार्टफोन व टैबलेट के लिए उपयोग की जाएगी।
रेनॉल्ड्स ने कहा, आज स्मार्टफोन में विभिन्न प्रकार के सेंसर लगे होते हैं, कैमरा, एक्सेलेरोमीटर और गाइरोस्कोप्स जो फोन के मोशन को अपने आप ट्रैक करते हैं। जब कोई यूजर कॉल करता है या एप व इंटरनेट के बीच डाटा ट्रांसफर करता है तब सेल्यूलर आधारित स्टेशन के साथ बात करने के लिए फोन 2जी, 3जी या 4जी सेल्यूलर नेटवर्क को रेडियो सिग्नल्स प्रदान करता है।
जब यूजर का हाथ फोन के आस-पास जाता है तब यूजर के शरीर से कुछ सिग्नल्स फोन की तरफ आते हैं। नया सिस्टम इन सिग्नल को कैप्चर करने के लिए कई छोटे-छोटे एंटीना का उपयोग करेगा और इन गतिविधियों को पहचान कर रेस्पांड भी करेगा। दस लोगों के ग्रुप में इस तकनीक को आजमाया जाया जा चुका है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App