पीएम का RJD प्रमुख पर निशाना, बोले शैतान को कैसे मिला लालू का पता

पीएम बिहार विधानसभा चुनाव के लिये एक रैली को संबोधित कर रहे थे।;

Update:2015-10-08 00:00 IST
पीएम का RJD प्रमुख पर निशाना, बोले शैतान को कैसे मिला लालू का पता
  • whatsapp icon
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंगेर में महागठबंधन पर निझाना साधा है। पीएम बिहार विधानसभा चुनाव के लिये यहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे। पीएम ने कहा कि 'पहली बार बिहार चुनाव विकास पर आधारित हैं। चुनाव विकास के लिए होना चाहिए, जंगलराज के लिए नहीं। 
 
हैवान बनी यूपी पुलिस, थाने में मामला दर्ज कराने आये दलित दंपत्ति के कपड़े फाड़े
 
रैली में प्रधानमंत्री मोदी ने जय प्रकाश नारायण और राममनोहर लोहिया को याद करते हुए महगठबंधन को आड़े हाथों लिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ही जय प्रकाश नारायण की मौत हुई थी। कांग्रेस ने उन्हें जेल भेजा था, जहां बीमारी की वजह से उनकी मौत हुई थी। इसके आगे उन्होंने कहा कि जो लोग लोहिया की विचारधारा की बात करते थे वे आज कांग्रेस का पानी पीकर हमें गालियां दे रहे हैं।
 
बीफ पार्टी पर बुरे फंसे निर्दलीय विधायक, बीजेपी MLA ने जड़ा थप्पड़
 
वहीं आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव को निशाने पद लेते हुए मोदी ने कहा, 'यहां लोग क्या-क्या खा गये, लालू ने यदुवंश का अपमान किया है। उन्होंने बिहार का विनाश किया है।' मोदी ने कहा, 'महागठबंधन ने 60 सालों तक बिहार को लूटा है, ये महास्वार्थबंधन है।' यही नहीं पीएम ने लालू पर निशाना साधते हुए यहां तक कह दिया कि एक बयान पर मामला बिगड़ा तो लालू ने कहा कि मेरे भीतर शैतान घुस गया था। शैतान को लालू का एड्रेस कहां से मिला?' 
 
गुलाम अली कोई जेहादी नहीं हैं वो एक गायक हैं- तस्लीमा नसरीन
 
पीएम ने आगे कहा कि उसे दुनिया में कहीं और ठिकाना क्यों नहीं मिलता? जैसे रिश्तेदार आता है और हम पहचान लेते हैं। वैसे लालू ने शैतान को पहचान लिया। शैतान ने जिसका पता खोज लिया है उस पते पर हम देखेंगे भी नहीं।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: