असहिष्णुता के मुद्दे पर नसीरूद्दीन आए सामने, कहा- मैं नहीं लौटाऊंगा पुरस्कार

नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि ''मैं अवार्ड नहीं लौटाऊंगा क्योंकि मेरे लिए ये अवार्ड कोई महत्‍व नहीं रखते''।;

Update:2015-11-08 00:00 IST
असहिष्णुता के मुद्दे पर नसीरूद्दीन आए सामने, कहा- मैं नहीं लौटाऊंगा पुरस्कार
  • whatsapp icon
मुंबई. देश में बहुत तेजी से बढ़ रही असहनशीलता को लेकर विवाद चल रहा है जिसको लेकर अभी तक कई लेखकों, इतिहासकारों और फिल्मकारों ने अपना अवॉर्ड वापस कर चुके हैं लेकिन इसी बीच बॉलीवुड के अनुभवी एक्टर नसीरूद्दीन शाह ने कहा है कि उदारवादी प्रदर्शनकारियों पर उनके बयान उनके सहिष्णुता के स्तर को जाहिर करते हैं। देश में बढ़ रहे असहिष्णुता के विरोध में अपना राष्ट्रीय पुरस्कार वापस नहीं कर रहे हैं।
 
ये भी पढ़े-  
गुलाम अली ने भारत में होने वाले अपने सभी कंसर्ट किए रद्द, कहा- सही नहीं है माहौल
 
हमेशा बेबाक होकर बोलने वाले नसीरुद्दीन शाह से जब मीडिया ने असहनशीलता पर पुरस्‍कार लौटाए जाने के बारे में पूछा गया कि नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि 'मैं अवार्ड नहीं लौटाऊंगा क्योंकि मेरे लिए ये अवार्ड कोई महत्‍व नहीं रखते'। हां, नसीर ने असहनशीलता के बारे में अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इशारा किया कि वाकई देश में असहनशीलता बढ़ गई है। उन्‍होंने कहा कि 'जिस तरह से बीजेपी के नेता बयान दे रहे हैं उससे असहनशीलता के स्‍तर का खुद ही अंदाज लग जाता है।
 
ये भी पढ़े- HBD: जानिए कैसे बनीं तबस्सुम फातिमा हाशमी बॉलीवुड की तब्बू
 
बता दें कि इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि अवार्ड वापस करना गलत है। विद्या बालन पहले ही कह चुकी हैं कि वे अवार्ड लौटाने के बारे में सोच भी नहीं सकतीं। शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार मिला ही नहीं है, तो वो क्या वापस करेंगे। इसी तरह, नसीरुद्दीन शाह ने कहा कि वे अपना पुरस्‍कार नहीं लौटाएंगे क्योंकि उनके लिए ये अवार्ड कोई मायने नहीं रखते। उनके सामने इन पुरस्‍कारों की कोई अहमियत नहीं है।
 
ये भी पढ़े- अवॉर्ड वापसी पर बोले अनूप जलोटा, पुरस्कार लौटाना राष्ट्र का अपमान
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: