अब बृह्मांड में भी जगमगाएगा विश्वनाथन आनंद का नाम, नासा की पहल
विश्वनाथन के नाम पर 4538 विशीआनंद ग्रह का नाम रखा गया।;

नई दिल्ली. नासा ने विश्वनाथन को अपनी ग्रहों की टीम में जोड़ा है। बीते 1 अप्रैल को नासा ने विश्वनाथन के नाम पर बृह्मांड में एक गृह को नाम दिया है। इस घटना पर एक सवाल की तरह जहन में आता है कि रोज़र फेडरर, जैसी ऑवेंस, अर्सेने वेंगर, डोनाल्ड ब्रैडमैन और भारतीय मूल के विश्वनाथन आनंद औरों की तरह साधारण क्यों नहीं।
खैर, हम जिनका नाम ले रहे हैं ये सभी शख्सियत किसी न किसी खेल से जुड़ी हुई हैं। आज इन सब का नाम बृह्मांड में घुमते ग्रहों को दिया जाने लगा है, क्योंकि इनके जैसा कोई और इस पूरे बृह्मांड पर नहीं है।
बता दें कि यह छोटा सा ग्रह, मंगल और बृहस्पति के बीच में स्थित है। इस ग्रह को 10 अक्टूबर 1988 में जापान की एक महिला किंजो सुजुकी ने खोजा था। उस दौरान इस ग्रह को 4538 नाम दिया गया था। अब इस ग्रह का नाम 4538 विशीआनंद रखा गया है।
बीते 1 अप्रैल को जब विश्वनाथन को बधाई मिलने का सिलसिला जारी हुआ तो उस वक्त उन्हें लगा कि ऐसा अप्रैल फूल बनाने के लिए किया जा रहा है। लेकिन जब उन्होंने नासा की वेबसाइट से इस संबंध में जानकारी प्राप्त की तब उनको पता चला कि यह झूठ नहीं बल्कि हकीकत है।
इस बाबत नासा टीम के सदस्य मिशेल रुडेंको ने कहा कि उन्होंने ही इसका सुझाव दिया था कि विश्वनाथन के नाम पर इस ग्रह को नामित किया जाए। एक मुलाकत में उन्हें आनंद एक सज्जन पुरुष लगे, उनका इस बारे में कहना है कि वह अकेले ऐसे व्यक्ति थे जो इस जगह फिट बैठते हैं। रुडेंको स्वंय शतरंज प्रेमी रहे है इसलिए उन्हें विश्वनाथन का नाम इसके लिए उचित लगा।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App