अब पीएमओ में भी गुजराती बोली जाएगी, खमन-ढोकला और खाखरा खाए जाएंगे: मोदी

मोदी ने कहा, मेरी कामयाबी इसी में है कि मेरे बाद और तेज विकास हो।;

Update:2014-05-21 00:00 IST
अब पीएमओ में भी गुजराती बोली जाएगी, खमन-ढोकला और खाखरा खाए जाएंगे: मोदी
  • whatsapp icon
अहमदाबाद. गुजरात वि‍धानसभा में नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अंति‍म भाषण दि‍या। भाषण से पहले सदन के सभी सदस्‍यों ने मोदी के सम्‍मान में भाषण दि‍या। इस दौरान सबसे अहम रहा मोदी के चहेते अमि‍त शाह का भाषण। अमि‍त शाह ने कहा, नरेंद्र भाई ऐसे व्यक्तित्व के रुप में उभरे हैं, जिन्हें देश की जनता ने प्यार दिया। नरेंद्र भाई ने गुजरात के गांवों के अंदर अनेक प्रकार की व्यवस्था कर गांवों के स्तर को ऊंचा उठाया है। इन्हीं प्रयासों से देश भर के गांवों के स्तर को भी ऊपर उठाया जाएगा। शाह ने कहा, एक आश्चर्यजनक बात मेरे सामने आई है, गुजरात के अंदर देश का कोई कोना बाकी नहीं है, जहां से रोजगार के लिए न आया हो। देश की जनता घोर निराशा में जी रही थी, सारी आशाएं खत्म हो चुकी थी नरेंद्र भाई मोदी ने देश के लोगों के अंदर आशा का संचार किया।

शाह ने कहा, नरेंद्र मोदी ने 40 वर्ष निष्कंलक होकर बिताएं हैं। वह देश की समस्याओं को जानते हैं। मुझे पूरा विश्वास है नरेंद्र भाई मोदी देश की समस्याओं का हल कर देश को विकास की राह पर ले जाएंगे। नरेंद्र मोदी भारत में एक नई व्यवस्था का आगाज करेंगे। निश्चित रुप से संघीय ढ़ांचा मजबूत होगा। एक आदर्श भारत का निर्माण नरेंद्र भाई करेंगे। सरदार पटेल हो या मोरारजी देसाई, गुजरातियों ने हमेशा ही गुजरात का माथा उंचा किया है। उन्हीं महान हस्तियों की तरह ही नरेंद्र मोदी गुजरात का माथा ऊंचा करेंगे। शाह बोले, नरेंद्र भाई को मेरी तरफ से खूब शुभकामनाएं, देश की आजादी के बाद पहली बार जनादेश से पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई है। इसके बाद सदन के स्पीकर वजूभाई वाला ने कहा, संपत्ति नहीं संस्कार बढ़ने चाहिए। गुजरात का मॉडल, गुजरात का संस्कार देश में भी लागू करो। इसके बाद नरेंद्र मोदी ने मंच संभाला। मोदी ने सभी का धन्‍यवाद ज्ञापि‍त कि‍या और सदन के मजबूत वि‍पक्ष का भी आभार व्‍यक्‍त कि‍या। 

नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़ि‍ए, मोदी का वि‍दाई भाषण-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-  

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: