आतंकवादियों के निशाने पर मोदी, उमर ने माना मोदी का असर
भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले को लेकर आइबी ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया है।;

नई दिल्ली। भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आतंकी हमले को लेकर आइबी ने पंजाब पुलिस को अलर्ट किया है। नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान स्थित पंजाब के पूर्व सिख कट्टरपंथियों को विस्फोटकों के साथ भारत भेजने की तैयारी में है। आइबी ने इस मद्देनजर अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि मोदी का असर चुनावों पर तो पड़ सकता है पर उनकी कोई लहर नहीं चल सकती। उनके इस बयान के बाद भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कम से कम लोग अब यह तो मानने लगे हैं कि मोदी का देश पर तेजी से असर हो रहा है।
गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में मोदी की रैली से पहले हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद खुफिया एजेंसियों की ओर से मोदी की जान को खतरा बताया गया है। बताया गया है कि मोदी की कानपुर रैली में भी आतंकियों की गड़बड़ी फैलाने की साजिश थी।
सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि मोदी को आतंकी संगठनों के अलावा अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से भी खतरा है। उधर, एक अधिकारी ने बताया कि मोदी की सुरक्षा को लेकर इनपुट्स काफी दिन पहले मिल गए थे। वहीं, स्पेशल सेल के एक अधिकारी ने बताया कि आइएसआइ के इशारे पर ही रियाज भटकल व यासीन भटकल के निर्देश पर तहसीम ने मोदी की पटना में हुंकार रैली में धमाके करवाए थे। रियाज भटकल ने ही बोधगया में भी बम धमाके कराए थे।
नीचे स्लाइड्स में देखें पटना ब्लास्ट के पीड़ितों से मिले नरेंद्र मोदी-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App