इंटरव्‍यू: सभी के लि‍ए दरवाजे खुले है, देश चलाने के लि‍ए सबको साथ लेना होगा: मोदी

मोदी बोले, सारी पार्टियां देश के लिए काम करना चाहती हैं और सरकार में आने पर वह सभी का सहयोग लेंगे।;

Update:2014-05-09 00:00 IST
इंटरव्‍यू: सभी के लि‍ए दरवाजे खुले है, देश चलाने के लि‍ए सबको साथ लेना होगा: मोदी
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव अपने अंति‍म दौर में हैं। केवल एक चरण के चुनाव बाकी है। ऐसे में भाजपा के पीएम कैंडीडेट नरेंद्र मोदी ने एक अहम इंटरव्‍यू दि‍या है। टाइम्‍स नॉव को दि‍ए गए इंटरव्‍यू में मोदी ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की। मोदी ने बाकी दलों के साथ समथर्न की बात पर भी बेबाकी से बात की। उन्‍होंने कहा, भाजपा के साथ ही देश की तमाम पार्टियां देश के भले के लि‍ए काम करना चाहती हैं, हम सभी के साथ मि‍लकर काम करेंगे। हम आपके लि‍ए लाए इैं इस इंटव्‍यू के कुछ खास अंश।

नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़ि‍ए, क्या चुनाव अभियान इतना तीखा, नकारात्मक और टकराव से भरा होना चाहिए था? 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: