मोदी मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्‍योरा, जेटली हैं सबसे अमीर मंत्री

शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के पास सबसे कम 20.45 लाख रुपये की संपत्ति है।;

Update:2014-10-07 00:00 IST
मोदी मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक किया संपत्ति का ब्‍योरा, जेटली हैं सबसे अमीर मंत्री
  • whatsapp icon
नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंत्रिमंडल में सबसे धनी रक्षा और वित्त मंत्री अरुण जेटली हैं। जेटली के पास कुल 72.10 करोड़ रुपये की संपत्ति है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास 1.26 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के अन्य 44 सदस्यों द्वारा घोषित संपत्ति एवं देनदारियों के ब्योरों के अनुसार केंद्रीय मंत्रियों में शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू के पास सबसे कम 20.45 लाख रुपये की संपत्ति है। इन ब्योरों को आज सार्वजनिक किया गया।
 
महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी के पास 37.68 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि कोयला एवं बिजली मंत्री पीयूष गोयल के पास 31.67 करोड़ रुपये तथा अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला के पास 29.70 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 22 कैबिनेट मंत्रियों में 17 मंत्री करोड़पति हैं।
 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पास 2.56 करोड़ रुपये की संपत्ति है वहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के पास 2.73 करोड़ रुपये की संपत्ति है। इसके अलावा हरियाणा के पलवल में कुछ कृषि भूमि है। विधि एवं दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद के पास 14.91 करोड़ रुपये की संपत्ति है जबकि परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के पास 3.34 करोड़ रुपये की संपत्ति है। उमा भारती के पास 1.62 करोड़ रुपये की संपत्ति है। आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल उरांव के पास 1.77 करोड़ रुपये की संपत्ति है।
 
प्रकाश जावडेकर के पास 1.05 करोड़ रुपये की संपत्ति है। कृषि मंत्री राधामोहन सिंह 2.47 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं वहीं मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास 4.15 करोड़ रुपये की संपत्ति है। जबकि निर्मला सीतारमण के पास 1.03 करोड़ रुपये की संपत्ति है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के पास 2.67 करोड़ रुपये।
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, कौन हैं लखपति मंत्री  - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-  

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: