नाना के पास दुश्मनी के लिए वक्त नहीं...

नाना पाटेकर स्पष्ट कहते हैं, ''मैं सच कहता हूँ कि मेरा फिल्म डायरेक्टर अनीस बज़्मी के साथ बहुत बार झगड़ा हुआ था।;

Update:2015-07-07 00:00 IST
नाना के पास दुश्मनी के लिए वक्त नहीं...
  • whatsapp icon
मुंबई. बॉलीवुड में नाना पाटेकर अपने संजीदा अभिनय के लिए जाने जाते हैं। लेकिन ऐसा भी माना जाता है कि नाना  काफी गर्म मिजाज वाले हैं। इन दिनों वह अपकमिंग फिल्म 'वेलकम बेक' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में हुए इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में नाना पाटेकर ने माना कि शूटिंग के दौरान उनकी फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी के साथ फिल्म सेट पर अक्सर नोक-झोक हो जाया करती थी।
 
इसे भी पढ़े: मोहल्ला अस्सी विवाद: 13 जुलाई को होगी अगली सुनवाई
 
नाना पाटेकर बताते हैं, ' हाँ, मैं मानता हूँ मेरा फिल्म डायरेक्टर अनीस बज़्मी के साथ सेट पर अक्सर झगड़ा हो जाता था। मैंने यहाँ तक सोच लिया था कि मैं अनीस से बात ही नहीं करूँगा। लेकिन मेरे साथ ऐसा होता है कि मेरा किसी के साथ झगड़ा ज़्यादा देर तक रह नहीं सकता। थोड़ी देर बाद यह झगड़ा ख़त्म भी हो जाता था। मेरे पास किसी से दुश्मनी के लिए वक्त नहीं है। मेरा झगड़ा सभी के साथ है लेकिन दुश्मनी किसी के साथ नहीं है।'
 
इसे भी पढ़े: शाहिद-मीरा की शादी: संगीत समारोह में जमकर थिरके अभिनेता
 
नाना आगे कहते हैं, 'मुझे अनीज बज्मी से सिर्फ एक दिक्कत थी। वह शूट के डायलॉग्स हमेशा आखिरी समय पर देते थे। लेकिन मैं हमेशा अनीस से कहता था कि मुझे सीन थोड़ा जल्दी देना ताकि वह मेरे जेहन में रह जाए। लेकिन वह हमेशा हमें स्क्रिप्ट रात में देते थे और यह चाहते थे कि हम वह सीन दूसरे दिन शूट करें। अब एक एक्टर को भी इनसेक्युरिटी होती है कि उसको इतनी अच्छी लाइन दी है मुझे क्यों नहीं ! डिस्कशन इसके ऊपर भी होता है कि मुझे पंचलाइन क्यों नहीं दी, अनिल को क्यों दी?  इस पर भी अनीस से मेरी बहस होती थी।'
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए,  पूरी खबर -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: