विराट को मैच से पहले ही दिया मुरली विजय ने धोखा! नहीं करेंगे बैटिंग

पिछले कुछ समय से मुरली विजय भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।;

Update:2015-08-11 00:00 IST
विराट को मैच से पहले ही दिया मुरली विजय ने धोखा! नहीं करेंगे बैटिंग
  • whatsapp icon
कोलंबो. भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय दाएं हैमस्ट्रींग में तकलीफ के कारण श्रीलंका के साथ बुधवार से गॉल में होने वाले पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल सकेंगे।
 
टीम इंडिया के निदेशक रवि शास्त्री ने इस खबर की पुष्टि की। शास्त्री ने कहा कि जिम्बाब्वे दौरे के दौरान सामने आई यह चोट गंभीर नहीं है। विजय को इसी चोट के कारण एहतियातन श्रीलंका बोर्ड एकादश के साथ हुए अभ्यास मैच के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया था।
 
इसे भी पढ़ेंः इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टेस्ट में दी करारी मात, जीता एशेज का खिताब
 
भारतीय टीम के श्रीलंका रवाना होने से पहले ही विजय की चोट की चर्चा थी लेकिन कप्तान विराट कोहली ने साफ कर दिया था कि विजय की चोट गम्भीर नहीं है और वह अभ्यास मैच से पहले फिट हो जाएंगे।
 
पिछले कुछ समय से मुरली विजय भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से लगातार रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उनके बाहर होने से टीम इंडिया को झटका लगा है। लेकिन इससे ये तय हो गया है कि शिखर धवन और केएल राहुल भारतीय टीम की ओर से गॉल टेस्ट में सलामी जोड़ी के तौर पर खेलने उतरेंगे।
 
इसे भी पढ़ेंः श्रीलंका के बल्लेबाजों पर इशांत शर्मा का कहर, विराट और रोहित का फ्लॉप शो जारी
 
सीरीज का पहला टेस्ट 12 जुलाई से शुरू हो रहा है। हालांकि गॉल में रुक-रुक कर होने वाली बारिश के चलते इस मैच के प्रभावित होने की आशंका है। मुरली विजय पिछले एक साल में भारत के सबसे सफल बल्लेबाजों में से रहे हैं। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दौरे में उनके शतक और क्रीज पर टिके रहने की क्षमता ने पिछले कुछ अर्से में उन्हें भारत का सबसे सफल सलामी बल्लेबाज बनाया है। विजय तेज गेंदबाजी के साथ ही स्पिन को भी उतनी ही कलात्मकता और कुशलता से खेलते हैं।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढें, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: