रक्षक बने भक्षक, मॉडल के रेप व अपहरण केस में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

सोमवार को 29 वर्षीय मॉडल ने पुलिस कमिश्नर ने राकेश मारिया से अपहरण व पुलिस चौकी में यौन उत्पीड़न और 5 लाख रूपए लूटने की शिकायत की थी।;

Update:2015-04-24 00:00 IST
रक्षक बने भक्षक, मॉडल के रेप व अपहरण केस में 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार
  • whatsapp icon

 मुंबई.गुरूवार को मुंबई पुलिस ने मॉडल के अपहरण और पुलिस चौकी में उसके यौन उत्पीड़न के मामले लेकर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक इनमें साकीनाका पुलिस स्टेशन के एक कॉंन्सटेबल और दो सब-इंस्पेक्टर शामिल हैं। आपको बता दें सोमवार को 29 वर्षीय मॉडल ने पुलिस कमिश्नर ने राकेश मारिया से अपहरण व पुलिस चौकी में यौन उत्पीड़न और 5 लाख रूपए लूटने की शिकायत की थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर ने इस मामले की की जांच के निर्देश क्राइम ब्रांच को दिए थे। 

महिला की सिर कुचलकर की हत्या, पुलिस प्रेम-प्रसंग के एंगल से करेगी जांच!

मुंबई पुलिस के मुताबिक मॉ़डल के साथ यह घटना 3 अप्रैल की रात को हुई है जिसमें आरोपियों ने साकीनाका पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार वाले इलाके अपने एक मित्र के साथ जा रही मॉ़डल को रोककर संघर्ष नगर चौकी ले गए। मॉ़डल ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी पुलिसकर्मियों ने अनैतिक देह व्यापार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार करने का डर दिखाकर उससे 5 लाख रूपये की मांग की। यही नही उन्होने बॉम्बे पुलिस एक्ट के तहत 1200 रूपए जुर्माना भरने के लिए भी कहा। 

शर्मनाक: मुंबई में पुलिसवाले ही बने मॉडल की इज्जत के भक्षक, रेप और मारपीट का मामला दर्ज 
 
पीड़ित मॉडल के मुताबिक उसी रात उसके दोस्त ने जाकर किसी तरह से साढ़े 4 लाख रुपए का इंतजाम भी किया। लेकिन पुलिसकर्मी इससे भी संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने करीब 80 हजार रुपए कीमत के उसके गहने भी रख लिए। जिसके बाद ही उसे और उसके दोस्त से पुलिस स्टेशन से जाने दिया गया। मुंबई पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया का इस मसले पर कहना है कि पुलिस पर लगे गंभीर आरोपों को देखते हुए इस मामले की जांच अपनी निगरानी में क्राइम ब्रांच को सौंपी थी।
 
यूपी के फूलपुर में किशोरी को अगवाकर किया बलात्कार, हत्या कर आरोपी फरार
 
मॉडल ने बताया बुधवार की रात अंधेरी के एक होटल में मॉडल कॉ-ऑर्डिनेटर ने उसे असाइनमेंट के लिए बुलाया। मॉडल के कुछ समय में ही वहां पहुंचने के बाद उससे होटल के एक रूम में चलने के लिए कहा गया लेकिन मॉडल ने रूम में जाने से मना कर दिया औऱ फिर अपने दोस्त को फोन कॉल कर बुला लिया। जिसके बाद कुछ देर में ही उसका(मॉडल) दोस्त उसे लेने के लिए होटल के बाहर आया। जिसके बाद घर जाते वक्त आरोपी पुलिस कर्मी उन्हें साकीनाका पुलिस स्टेशन ले गए। जहां आरोपी पुलिस कर्मियों दोनों के साथ लूटपाट और महिला के साथ उत्पी़ड़न किया। आरोपियों ने मॉ़डल की डायमंड रिंग को भी छीन लिया। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी खबर-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: