कश्मीर समस्या का हल कर सकते हैं मुफ्ती:शरद
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुफ्ती मोहम्मद सईद को लंबे वक्त से व्यक्तिगत रू प से जानता हूं, वह योग्य व्यक्ति हैं;

जम्मू.जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि यदि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद को खुली छूट दी जाए तो वह लंबे समय से चले आ रहे कश्मीर मुद्दे का हल करने में सफल होंगे। अपने पूर्व जनता दल सहयोगी सईद से कल यहां भोजन पर मुलाकात कर चुके यादव ने कहा कि पीडीपी नेता राष्ट्रवादी हैं जो इस देश के लिए जिए हैं और इस देश के लिए ही मरेंगे।
भाजपा सांसदों की पाठशाला में बोले पीएम मोदी, गांव-गरीब-किसान से जुड़ें सांसद
उन्होंने कहा, ‘‘मैं मुफ्ती मोहम्मद सईद को लंबे वक्त से व्यक्तिगत रूप से जानता हूं, वह योग्य व्यक्ति हैं और मुझे विश्वास है कि यदि उन्हें काम करने की पूरी छूट दी जाए तो वह इस कश्मीर समस्या का हल ढूढ लेंगे। यादव ने कहा कि इस भेंट के दौरान राजनीति पर कोई चर्चा नहीं हुई। वह सईद के न्यौते पर यहां आए थे। सईद की पार्टी जम्मू कश्मीर में भाजपा के साथ सरकार में है।
सीताराम येचुरी बने CPM के नए महासचिव, पूर्व महासचिव करात ने किया ऐलान
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App