विश्व कप तक तीनों फॉर्मेट में कप्तान बने रहना चाहते हैं धोनी
महेंद्र सिंह धोनी अभी क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का कप्तान बने रहना चाहते हैं।;

धोनी ने कहा, अब जबकि विश्व कप लगभग एक साल बाद होना तब मुझे नहीं लगता कि यह सही होगा। इससे नए खिलाड़ी को पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा। किसी भी खिलाड़ी को विश्व कप शुरू होने से पहले 70, 80 या 90 मैचों का अनुभव होना चाहिए।दरअसल, भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान धोनी से पूछा गया था कि क्या वह अपना करियर लंबा खींचने के लिए एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं।
इससे पहले धोनी ने पिछले साल कहा था कि वह विश्व कप 2015 से पहले एक प्रारूप की कप्तानी छोड़ सकते हैं, लेकिन इस तरह का फैसला 2013 के आखिर तक ही किया जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप तक धोनी 33 साल के हो जाएंगे हालांकि, कप्तान ने कहा कि वह अधिक फिट और स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने कहा, अभी काफी फिट और स्वस्थ हूं। भविष्य में क्या होगा मैं नहीं जानता, लेकिन अभी सब कुछ अच्छा है।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App