मोज़िला फायरफॉक्स ला रहा बजट स्मार्टफोन, स्‍पाइस-इंटेक्‍स से कि‍या करार

उम्‍मीद की जा रही है कि‍ कंपनी का स्‍मार्टफोन 1500 रुपए से ज्‍यादा कीमत का नहीं होगा।;

Update:2014-06-12 00:00 IST
मोज़िला फायरफॉक्स ला रहा बजट स्मार्टफोन, स्‍पाइस-इंटेक्‍स से कि‍या करार
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. ऐसा लगता है कि मोज़िला सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की भीड़ के बावजूद फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर हार मानने को तैयार नहीं है। मोज़िला ने इंटेक्स और स्पाइस के जरिए भारत में अगले कुछ महीनों में फायरफॉक्स ओएस वाले स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए करार किया है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 25 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 1500 रुपए) तक सस्ता हो सकता है।
 
इंटेक्स में मोबाइल के बिज़नस हेड संजय कुमार ने कहा, 'नए फायरफॉक्स ओएस प्लैटफॉर्म पर स्मार्ट डिवाइसेज़ बनाने के लिए मोज़िला के साथ करार करके इंटेक्स बहुत उत्साहित है। इससे हम फीचर फोन से सस्ते स्मार्टफोन की तरफ आने वाले खरीदारों को आकर्षित कर सकते हैं।' 
 
स्पाइस के को-फाउंडर और सीईओ दिलीप मोदी ने कहा, 'हमें अपने स्मार्टफोन के जरिए फायरफॉक्स ओएस भारत में लाते हुए बहुत खुशी महसूस हो रही है। मोज़िला के साथ पार्टनरशिप यह दिखाता है कि हम बेस्ट टेक्नॉलजी इनोवेशंस सबसे पहले अपने कस्टमर्स को देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ये फोन्स इतने सस्ते होंगे कि हर कोई फायरफॉक्स ओएस वाले फोन को इस्तेमाल कर सकेगा।' इससे पहले वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि भारत में मोज़िला के फायरफॉक्स ओएस वाले स्मार्टफोन इसी साल 25 डॉलर तक में लॉन्च हो सकते हैं।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, 60 डॉलर तक हो सकत-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को 
फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: