कर सकते हैं चंद्रमा पर खनन, 1.6 टन पानी बर्फ के रूप में मौजूद

विज्ञान लेखक रिचर्ड कोरफील्ड ने आलेख में लिखा है कि चंद्रमा पर खनन दिलचस्प है, जहां बर्फ और ईंधन है।;

Update:2015-02-04 00:00 IST
कर सकते हैं चंद्रमा पर खनन, 1.6 टन पानी बर्फ के रूप में मौजूद
  • whatsapp icon

विशेषज्ञों का कहना है कि खनन के लिए चंद्रमा एक समृद्ध स्थान है जहां इसके धुवों पर 1.6 टन पानी बर्फ के रूप में मौजूद है। विशेषज्ञों का कहना है कि इस उपग्रह की सतह के नीचे ‘रेयर अर्थ’ तत्व प्रचुर मात्रा में छिपा हुआ है। रेयर अर्थ तत्वों का इस्तेमाल मोबाइल फोन, कंप्यूटर, कार की बैटरी सहित कई सारे इलेक्ट्रानिक उपकरणों में किया जाता है। 

ये भी पढ़ेंः GOOGLE शुरु करेगा UBER की तरह कैब सर्विस, बिना ड्राइवर के चलेगी टैक्सी
 
जर्नल फिजिक्सि वर्ल्ड में प्रकाशित आलेख के मुताबिक निजी कंपनियां और अंतरिक्ष संगठन इन संसाधनों को हासिल करने और चंद्रमा की निर्जन पड़ी सतह का दोहन करने का सपना देख रहे हैं। मानवरहित अंतरिक्षयान ने चंद्रमा के उत्तरी और दक्षिणी धुवों पर बर्फ के रूप में पानी होने का पता लगाया है। विज्ञान लेखक रिचर्ड कोरफील्ड ने आलेख में लिखा है कि चंद्रमा पर खनन दिलचस्प है, जहां बर्फ और ईंधन है।
 
ये भी पढेंः  INDIAN BROTHELS : कुछ ऐसी तस्वीरें जो खुद में समेटे हुए है शब्दों का सागर
 
टेक्सास स्थित शेकल्टन इनर्जी कंपनी की योजना पानी से बने बर्फ के भंडार का खनन करने और इसे हाईड्रोजन और ऑक्सीजन के रूप में रॉकेट के प्रणोदक (ईंधन) के रूप में तब्दील करने की है जिसे बाद में पृथ्वी की निचली कक्षा में अंतरिक्ष साझेदारों को बेचा जाएगा। 
    
ये भी पढेंः  कोई भी बटन दबाने पर जलती है बीजेपी के चुनाव चिन्ह वाली लाइट- केजरीवाल
 
कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेल तीत्ज ने बताया कि अंतरिक्ष में गैस स्टेशन बनाने की योजना है। कंपनी की योजना चंद्रमा के ध्रुवों पर मानव और रोबोट भेजने की है। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य तथ्यों के बारे में
-
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: