यूपीः बंदर ने की 4 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या

यूपी में मुरादनगर के मोरटा गांव में बंदर ने चार साल के बच्चे की गला दबाकर जान ले ली।;

Update:2015-05-08 00:00 IST
यूपीः बंदर ने की 4 साल के बच्चे की गला दबाकर हत्या
  • whatsapp icon

गाजियाबाद.  यूपी में मुरादनगर के मोरटा गांव में बंदर ने चार साल के बच्चे की गला दबाकर जान ले ली। घटना के वक्त परिवार का कोई बड़ा सदस्य मकान में मौजूद नहीं था। बंदर एक पखवाड़े के अंदर 50 लोगों को काटकर घायल कर चुका है।मोरटा गांव निवासी बबलू प्रजापति ईट के भट्ठे पर मजदूरी करता है। बबलू के परिवार में पत्नी शशि, चार पुत्र गोलू 8 वर्ष, श्रीकांत 6 वर्ष, मोहन व सोहन 4 वर्ष हैं। मोहन एक पैर से विकलांग है।

यूपी: सीनियर की डाट से नाराज सब इंस्पेक्टर ने वॉट्सएप पर भेजा इस्तीफा
 
गुरुवार सुबह बबलू मजदूरी करने चला गया, उसकी पत्नी एक सप्ताह से दिल्ली स्थित अपने मायके गई हुई थी। दोपहर दो बजे जब वह अपने घर पहुंची और मोहन को जमीन पर लेटा देखा तो वह बेहोश होकर नीचे गिर गई। गुरुवार दोपहर 11:30 बजे मोहन अपने तीनों भाइयों के साथ मकान के आंगन में खेल रहा था। तभी नीम के पेड से उतरकर एक बंदर आया। बंदर को देखकर आंगन में खेल रहे बच्चे कमरे के अंदर चले गए।बंदर के जाने के बाद गोलू, श्रीकांत और सोहन तो कमरे से बाहर आ गए लेकिन मोहन पलंग पर ही गेंद से खेलता रहा। पांच मिनट बाद बंदर दरवाजा खोलकर कमरे में पहुंचा और मोहन का गला दबा दिया। 
 
कमजोर होने लगी हैं ताज की दीवारें, पूर्वी गेट का पत्थर टूट के गिरा
 
पड़ोस के बच्चे को भी बनाया था निशानाः बंदर का आतंक यही पर समाप्त नहीं हुआ। उसने पड़ोसी सतेन्द्र के पाच वर्षीय बेटे हर्ष पर भी हमला बोल दिया। गनीमत रही कि एक युवक ने दौड़कर बच्चे को बचा लिया।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य बातें  - 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: