''एक विलेन'' से छा गए मोहित सूरी, डायरेक्शन के लिए मिल रहे हैं धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर

टी-सीरिज ने भी मोहित सूरी को अपनी एक अनाम फिल्म को डायरेक्ट करने का ऑफर दिया है।;

Update:2014-07-01 00:00 IST
एक विलेन से छा गए मोहित सूरी, डायरेक्शन के लिए मिल रहे हैं धड़ाधड़ फिल्मों के ऑफर
  • whatsapp icon
मुंबई। 'एक विलेन' की अपार सफलता के बाद मोहित सूरी के डायरेक्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। उनको अच्छे बैनरों से काफी फिल्मों के ऑफर मिल रहे है। उनकी डायरेक्शन का बॉलीवुड ने अब लोहा मान लिया है। कुछ समय से वह सिर्फ भट्ट के साथ ही फिल्में बनाते रहे है। लेकिन इस बार उन्होंने एकता कपूर के साथ मिल कर फिल्म एक विलेन फिल्म बनाई है, जिसकी सफलता की कहानी सब के सामने है। उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ भी एक फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। 
 
सूत्रों के अनुसार, टी-सीरिज ने भी मोहित सूरी को अपनी एक अनाम फिल्म को डायरेक्ट करने का ऑफर दिया है। 'आशिकी 2' के बाद मोहित सूरी और टी-सीरिज की साथ में ये दूसरी फिल्म होगी। 'आशिकी 2' को विशेष फिल्म्स ने को-प्रोड्यूस किया था। हालांकि टी-सीरिज के इस अनाम फिल्म के बारे में अभी पर्याप्त जानकारी नहीं मिली है। लेकिन खबर है कि मोहित सूरी ने इस फिल्म को करने के लिए अपनी मंजूरी दे दी है और भूषण कुमार की इस फिल्म का निर्देशन मोहित करेंगे। 
लेकिन मोहित विशेष फिल्म्स के बैनर तले बन रही फिल्म 'हमारी अधूरी कहानी' की शूटिंग पूरी कर के ही टी-सीरिज के अनाम फिल्म का निर्देशन शुरु करेंगे।
 
बता दें कि, मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'एक विलेन' की बेहतरीन ओपनिंग के बाद यह फिल्म सफलता झंडे गाड़ रही है। साल की दूसरी सबसे शानदार ओपनिंग वाली फिल्म में 'एक विलेन' ने अपना नाम दर्ज करा लिया है। फिल्म में सभी कलाकारों के परफॉर्मेंस की बहुत तारीफ हो रही है। मोहित सूरी ने पहली बार भट्ट कैंप के बाहर की फिल्म का निर्देशन किया है। 
 
नीचे की स्‍लाइड्स में पढ़िए, 'एक विलेन' की सफलता की कहानी  -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-
 
 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: