थम सकती है मोदी की लहर, भाजपा को खतरे का एहसास

2004 में भी पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता पार्टी से नाराज होकर घर बैठ गए थे और पार्टी को फीलगुड की जगह फीलबैड हो गया था।;

Update:2014-03-21 00:00 IST
थम सकती है मोदी की लहर, भाजपा को खतरे का एहसास
  • whatsapp icon

नई दि‍ल्‍ली। वि‍रोधी खेमों से अचानक भाजपा में आए पैराशूट कैंडीडेट्स को टि‍कट मि‍लने से भाजपा में वि‍रोध खुलकर सामने आ चुका है। ऐसे में पार्टी को भी कहीं ना कहीं एहसास हो रहा है कि मोदी का मि‍शन 272 कहीं पंक्‍चर ना हो जाए। इससे पहले 2004 में भी पार्टी में ऐसा हो चुका है, उस समय पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता पार्टी से नाराज होकर घर बैठ गए थे और पार्टी को फीलगुड की जगह फीलबैड हो गया था।

इस बार भी हालात कमोबेश यही हाल है, पैराशूट कैंडीडेट्स को टि‍कट मि‍लने के कारण परंपरागत कैंडीडेट और कार्यकर्ता पार्टी के समर्थन में आने की बजाए वि‍रोध में सड़कों पर उतर आए हैं। वहीं एलके आडवानी, जसवंत सिंह, मुरली मनोहर जोशी, लालजी टंडन जैसे बड़े नेताओं की जग जाहि‍र नाराजगी भी पार्टी के खि‍लाफ काम कर सकती है। भाजपा के दि‍ग्‍गजों को मौजूदा हालात में ये एहसास हो चला है कि पार्टी के मि‍शन 272 की हवा नि‍कल भी सकती है।

नीचे की स्‍लाइड्स में जानि‍ए, बाबाओं के कहने पर मि‍ल रहे टि‍कट-

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-br data-type="_moz" />

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: