PM मोदी ने किया स्किल इंडिया मिशन का शुभ आरंभ, बोले- युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाएगा रोजगार

फिलहाल कौशल विकास के मामले में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत अभी काफी पीछे हैं।;

Update:2015-07-16 00:00 IST
PM मोदी ने किया स्किल इंडिया मिशन का शुभ आरंभ, बोले- युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिलाएगा रोजगार
  • whatsapp icon

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री मोदी ने देश में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के मकसद से बुधवार को स्किल इंडिया मिशन का शुभारंभ किया। पीएम मोदी ने इस मौके पर देश को यह संदेश दिया कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास में प्रशिक्षित किया जाए तो रोजगार के मौके स्वंय बनेंगे।

इसे भी पढ़ें:-  पूरा उत्तर भारत बारिश की चपेट में , 9 लोगों की मौत 
 
मेक इन इंडिया और डिजिटल इंडिया के बाद इस मिशन से खासतौर से गरीब और युवा छात्रों को फायदा मिलेगा। पीएम मोदी ने इस मौके पर सुनहरे भविष्य के लिए आईआईटी के साथ-साथ आईटीआई को तव्वजो देने की वकालत की। पीएम ने कहा कि अगर सही दिशा में ये मिशन आगे बढ़ा तो भारतीय युवा दुनिया भर में छा जाएंगे।
 
 
बता दें कि पीएम मोदी समाज के उस तबके की बात कर रहे हैं जिसके जरिए इंडिया को स्किल इंडिया बनाया जा सकता है। इसी गरीब तबके के नौजवानों को कौशल विकास के जरिए रोजगार के मौके मुहैया कराने के मकसद से पीएम मोदी ने स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने इस मौके पर सुनहरे भविष्य के लिए आईआईटी के साथ साथ आईटीआई को तव्वजो देने की वकालत की।
 
इसे भी पढ़ें:-  देश को जल्द मिलेगी सबसे लंबी सुरंग, 2500 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान
 
फिलहाल कौशल विकास के मामले में दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत अभी काफी पीछे हैं। चीन में 45 फीसदी, अमेरिका में 56 फीसदी, जर्मनी में 74 फीसदी, जापान में 80 फीसदी और दक्षिण कोरिया में 96 फीसदी लोग कौशल प्रशिक्षित हैं जबकि भारत में ये संख्या 4 फीसदी से भी कम है।
 
इसे भी पढ़ें:-  अब 'मूव इन इंडिया' अभियान की तैयारी, लॉजिस्टिक्स क्षमता बढ़ाकर LPI में सुधार करेगा भारत
 
इसी दूरी को पाटने के लिए स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की गई है। इस मिशन के लिए 1500 करोड़ के आबंटन के साथ साथ 15 जुलाई को विभिन्न आईटीआई से पास होकर निकले 15 हजार युवाओं को निजी क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। पीएम ने कहा कि अगर सही दिशा में ये मिशन आगे बढ़ा तो भारतीय युवा दुनिया भर में छा जाएंगे।
 
इसे भी पढ़ें:-  रक्षा बंधन पर मोदी सरकार का महिलाओं को अनोखा गिफ्ट, मिलेगी PMBSY स्कीम
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: