UP के गायब बच्चों को उनके पेरेंट्स से मिलाने कहां से आएगा बजरंगी भाईजान?

यूपी गवर्नमेंट की वेबसाइट के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 5 बच्चे लापता हुए हैं।;

Update:2015-07-13 00:00 IST
UP के गायब बच्चों को उनके पेरेंट्स से मिलाने कहां से आएगा बजरंगी भाईजान?
  • whatsapp icon
 नई दिल्ली. सलमान खान की आने वाली फिल्म बजरंगी भाईजान में वे एक बच्ची को उसके परिवार से मिलाने के लिए पाकिस्तान पहुंच जाते हैं। लेकिन उस बच्ची जैसे बहुत सारे ऐसे ही बच्चे हैं जिनको कई बजरंगियों की जरूरत है। भारत में हर साल बहुत सारे बच्चे लापता होते हैं। 
 
इसे भी पढ़ें-असम के इन 5000 अनाथ बच्चों को नागरिकता दिलाऩे कहां से आएंगे बजरंगी भाईजान ?
 
उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट http://www.trackthemissingchild.gov.in/trackchild/up पर खोए या गायब हुए बच्चों की जानकारी दी गई है। इसके अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान यहां से 5 बच्चे लापता हैं। साथ ही एक महीने के दौरान 153 बच्चे गायब हुए हैं। अगर पिछले एक साल की बात की जाए तो उत्तर प्रदेश से 2456 बच्चे गायब हुए हैं। 
 
इसे भी पढ़ें-अमरनाथ यात्राः पहलगाम में बादल फटने से हुई 4 लोगों की मौत, बारिश ने मचाई तबाही
 
कई बार बच्चों के अपहरण के भी मामले सामने आते रहे हैं। कई बार ऐसे गिरोह भी पकड़े जा चुके हैं जो बच्चों को दूरदराज क्षेत्रों में भीख मंगवाने के लिए इस्तेमाल करते हैं। यूपी सरकार के तमाम दावों और वादों के बावजूद पिछले साल लापता हुए 2456 बच्चों में से WCD ने सिर्फ 660 बच्चे बरामद किए हैं। वहीं पिछले एक महीने के दौरान WCD ने 57 बच्चे बरामद किए हैं। 
 

नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: