ये सॉफ्टवेयर कर देगा आपके फोन को तहस-नहस, जरा संभल कर करें यूज
ADWARE जो कर देगा आपके फोन को तहस -नहस।;

नई दिल्ली. मोबाइल की दुनिया में आए दिन कोई ना कोई नई एप्प लोंच होती है। जिसका यूजर्स को फायदा भी होता है और नुकसान भी। लेकिन पिछले कुछ सालों में मोबाइल में अपने आप आने वाले वायरस से आप बहुत परेशान हो चुके होंगे। ऐसा ही एक वायरस है एडवारे जो की मोबाइल की दुनिया में सबसे खतरनाक वायरस माना जाता है। आपको बता दें कि ADWARE एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है जिसकी मदद से मोबाइल में अपने आप आपकी मोबाइल स्क्रिन पर एड आने लगते हैं, तो कभी कभी अनचाही चीजे भी डाउनलोड हो जाती है। लेकिन यह सब तभी होता है जब आप अपने मोबाइल पर इंटरनेट का प्रयोग कर रहे होते हैं।
इसकी खास बात यह है कि यह देखने में खतरनाक नहीं लगता लेकिन असल में यह आपके मोबाइल को बहुत नुकसान पहुंचा देता है। यह कितना खतरनाक है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह आपके मोबाइल से आपकी सभी पर्सनल चीजों को भी सबके सामने ला कर रख देता है। फिर चाहे वो आपके मोबाइल नंबर हो या फिर आपके मोबाइल में सिक्रेट प्लेस पर स्टोर किया हुआ डाटा।
अवस्त सिक्युरटी की शोध के अनुसार एंड्रॉयड यूजर गूगल प्ले से ऐसे गेम्स को अपने मोबाइल में डाउनलोड करते हैं जो कि ADWARE से जुड़ी होती है। और आपको इस बात का पता तक नहीं होता कि आपने अपने मोबाईल में एक गेम की जगह वायरस डाउनलोड किया है। मजे की बात यह है कि एंड्रॉयड यूजर इसे ना समझी में अभी तक लाखो करोड़ो की सख्यां में डाउनलोड कर चुके हैं। गूगल प्ले से ऐसे तीन गेम है जो कि इस वायरस को अनपे साथ लाता है। "Durak" card game app, "IQ Test" app और "Russian History" app यदि आपने भी इन तीनों में से कोई भी एप्प गूगूल प्ले से लिया है तो आपका फोन खतरे में है।
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, क्या है इस सॉफ्टवेयर में -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App