फ्री नही होगी ''WINDOW-10'', वादे से मुकरी ''MICROSOFT''

फ्री विंडोज अपग्रेड का ऐलान करने के दो महीने से भी कम वक्त में माइक्रोसॉफ्ट ने कदम पीछे खींच लिए ।;

Update:2015-05-18 00:00 IST
फ्री नही होगी WINDOW-10, वादे से मुकरी MICROSOFT
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. फ्री विंडोज अपग्रेड का ऐलान करने के दो महीने से भी कम वक्त में माइक्रोसॉफ्ट ने कदम पीछे खींच लिए हैं और कहा है कि वह नॉन-जेनुइन विंडोज यूजर्स को कोई फ्री अपग्रेड नहीं देगी।  
 
ये भी पढ़े. नेट न्यूट्रेलिटी के खिलाफ,AIRTEL जीरो और INTERNET.ORG
 
ऑपरेटिंग सिस्टम्स ग्रूप के एग्जेक्युटिव वाइस प्रेजिडेंट टेरी मायरसन ने शुक्रवार को एक ब्लॉग में इस बात का खुलासा किया, कि पाइरेटेड विंडोज यूजर्स को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का अपग्रेड नहीं देगा। 
 
उन्होंने लिखा, 'जब हम यह वेरिफाई नहीं कर पाते कि विंडोज ठीक से इंस्टॉल्ड, लाइसेंस्ड है और इससे छेड़छाड़ नहीं की गई है, तब हम उस यूजर को नोटिफाई करने के लिए एक डेस्कटॉप वॉटरमार्क लगाते हैं। अगर आपको अपने नए डिवाइस पर यह वॉटरमार्क दिखाई दे, तो उसे तुरंत वापस रीटेलर को दे आएं। उससे जेनुइन विंडोज डिवाइस मांगे। नॉन-जेनुइन विंडोज में मैलवेयर, फ्रॉड, निजी जानकारी का पब्लिक एक्सपोजर, और खराब परफॉर्मेंस का खतरा बना रहता है। इसके फीचर्स भी जल्दी खराब हो सकते हैं। नॉन-जेनुइन विंडोज को माइक्रोसॉफ्ट या उसका कोई ट्रस्टेड पार्टनर सपोर्ट नहीं करता।' 
 
ये भी पढ़े. टेलिकॉम कंपनियों की ठगी का असर! तेजी से घट रहे INTERNET यूजर्स
 
इसके आगे उन्होंने लिखा कि माइक्रोसॉफ्ट पहले की तरह नॉन-जेनुइन विंडोज कस्टमर्स को विंडोज 10 का अपग्रेड जरूर देगा। अपने OEM पार्टनर्स से कन्फर्म करने के बाद विंडोज 10 अपग्रेड के लिए ऐसे यूजर्स को खास ऑफर्स दिये जाएंगे। जिन यूजर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के OEM पार्टनर्स के साथ मिलकर जेनुइन विंडोज लाइसेंस खरीदा है, उनके लिए कम्पनी सुनिश्चित करेगी कि उन्हें बिना किसी समस्या के विंडोज 10 अपग्रेड मिल जाए। 
 
दूसरी तरफ, माइक्रोसॉफ्ट ने कन्फर्म किया है कि वह विंडोज 10 मोबाइल डिवाइसेज का भी ख्याल रखेगी। माइक्रोसॉफ्ट ने मई की शुरुआत में कहा था कि विंडोज 10 मोबाइल डिवाइसेज को विंडोज 10 फॉर पीसी की तरह रेग्युलर अपडेट्स मिलेंगे। 
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारी 
  
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: