माइक्रोमैक्स ने मार्केट में उतारा नया कैनवस लैपटैब, जानिए खूबियां

एक साल बाद माइक्रोमैक्स ने आखिरकार कैनवस लैपटैब लांच कर दिया है।;

Update:2015-05-02 00:00 IST
माइक्रोमैक्स ने मार्केट में उतारा नया कैनवस लैपटैब, जानिए खूबियां
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. अनाउंस करने के पूरे एक साल बाद माइक्रोमैक्स ने आखिरकार कैनवस लैपटैब लांच कर दिया है। यह लैपटॉप- टैबलेट हाईब्रिड डिवाइस ऐमजॉन पर 6 मई से एक्सक्लूजिवली बेचा जाएगा। इस डिवाइस में विंडोज पावर्ड टैबलेट और एक डॉकेबल कीबोर्ड है। इस लैपटैब में 10.1 इंची डब्लूएक्सजीए (12807800 पिक्सल) आईपीएस टच-डिस्प्ले है।
 
 
इसमें 1.83 गीगाहर्त्ज इंटेल ऐटम जेड3735एफ क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इस डिवाइस में 32 जीबी स्टोरेज और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। यह डिवाइस विंडोज 8.1 पर रन करता है और क्लाउड स्टोरेज स्पेस में 1 टीबी क्लाउड स्टोरेज ऑफर करता है। इसके साथ ऑफिस 365 का एक साल का सब्स्क्रिप्शन भी मिलता है।
 
इसके टैबलेट पार्ट में 2 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 7700 एमएएच बैटरी है। यह डिवाइस वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0, 2 जी और 3 जी को सपोर्ट करता है। इसमें सिम कार्ड स्लॉट और 2.0 यूएसबी पोर्ट भी है। इस कीबोर्ड में 82 कीज और एक ट्रैकपैड है। लैपटैब को सबसे पहले ड्यूल-बूट विंडोज और एंड्रॉयड टैबलेट के रूप में तैयार करने का सोचा गया था और जनवरी 2014 में लांच के वक्त इसके स्पेसिफिकेशन्स अलग थे।
 
माइक्रोसॉफ्ट ने किया भारत में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च
 
हालांकि, मार्च में आई कन्फर्मेशन के बावजूद यह टैब कभी नहीं आ सका। इसके कारणों में से एक माइक्रोसॉफ्ट और गूगल द्वारा ड्यूल डर डिवाइसेज रोकने का दबाव हो सकता है। लैपटैब नोशन इंक केन, क्रोमा टैबलेट और स्वाइप अल्टीमेट टैबलेट्स जैसा इंटेल रेफरेंस डिजाइन डिवाइस लगता है।
 
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अन्य जानकारी-  

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: