खुशखबरी:तबीयत की भी सूचना देगा "त्रिशूलम", असुरक्षा संबंधी संदेश भी देगा आपको
असुरक्षा संबंधी संदेश पहुंच जाएगा ।;

नई दिल्ली.यदि आप किसी तरह के खतरे में हैं तो इसकी जानकारी कोई और नहीं बल्कि मोबाइल ही आपके परिजनों को दे देगा। यही नहीं, तबीयत खराब है या कोई दुर्घटना हो गई है तो इसकी जानकारी भी मोबाइल के जरिए परिचितों व परिजनों को मिल जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के कलस्टर इनोवेशन सेंटर के छात्र त्रिशूलम नामक एप को सुरक्षा व स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विकसित कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के प्रमुख प्रो.आलोक निखिल झा ने बताया कि हम इसे जरूरत की सभी सुविधाओं और सुरक्षा से जुड़े सभी पहलुओं को जोड़कर तैयार कर रहे हैं हैं। हमारा मकसद है कि अधिक से अधिक लोग इस एप्लीकेशन का प्रयोग करें। यह न केवल सुरक्षा बल्कि मानव व्यवहार का भी अध्ययन करता है।
असुरक्षा संबंधी संदेश पहुंच जाएगा
भारत में न्यूरोलॉजी के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसको स्वास्थ्य के अनुकूल भी बना रहे हैं। कोई गिर जाता है और दो मिनट तक उसको कोई नहीं उठाता है तो उसकी असुरक्षा संबंधी संदेश उसके परिजनों तक पहुंच जाएगा। मान माना परिजन दिल्ली में न होकर केरल में हो तो एप अपने सेफ मोड में जाकर गिरे हुए नजदीकी व्यक्ति को इसकी सूचना दे देगा। यही नहीं यदि सामान्य स्थिति के अलावा व्यक्ति के व्यवहार में परिवर्तन आता है। कोई चिल्लाता है या तेज भागता है तो इसकी सूचना भी वह परिचितों को भेज देगा।
क्या है त्रिशूलम
त्रिशूलम एप तीन मोड में काम करता है। सेफ (सुरक्षित), एक्टिव (सक्रिय) और पेनिक (आपातकालीन)। सेफ मोड में मोबाइल सुरक्षित अवस्था में रहेगा, इसके अलावा एक्टिव मोड में वह गतिविधियों का अध्ययन करेगा, जबकि आपातकालीन स्थिति में आने पर मोबाइल अपने आप सूचना दे देगा। यदि व्यक्ति चाहे तो अपने आप सेफ मोड से पेनिक मोड में जा सकता है।
नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए, अलर्ट की देगा सूचना -
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्ट पर-
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App