हिमाचल प्रदेश के विधायकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री का मासिक वेतन 95 हजार रुपए से बढ़कर 1.90 लाख रुपए हो गया है।;

Update:2016-04-08 00:00 IST
हिमाचल प्रदेश के विधायकों के वेतन में भारी बढ़ोतरी
  • whatsapp icon

शिमला. हिमाचल प्रदेश के विधायकों ने अपने वेतन में बंपर बढ़ोतरी की है। उनके मासिक वेतन में 61 फीसदी से लेकर 100 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है, जिससे विधायकों का मासिक वेतन 90 हजार रुपये से बढ़कर 1.45 लाख रुपए हो गया है। मुख्यमंत्री का मासिक वेतन 95 हजार रुपए से बढ़कर 1.90 लाख रुपए हो गया है, जबकि एक कैबिनेट मंत्री का वेतन 80 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़कर 1.45 लाख रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें: आय से अधिक संपत्ति मामला: मुख्यमंत्री वीरभद्र पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार 

इसी तरह, विधानसभा अध्यक्ष का मासिक वेतन 80 हजार रुपए से बढ़कर 1.75 लाख रुपए हो गया है, जबकि उपाध्यक्ष का वेतन 75 हजार रुपए से बढ़कर 1.70 लाख रुपए हो गया है। विधासभा में गुरुवार को जिस विधेयक को पारित किया गया, उससे विधायकों का भत्ता भी बढ़ गया है। नए वेतनमान से राज्य पर प्रति वर्ष 16 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार पड़ेगा।
 
ये भी पढ़ें: दिल्ली की राह पर चला शिमला प्रशासन, सम-विषम फॉर्मूला हो सकता है लागू
 
मुख्यमंत्री, कैबिनेट के 12 सदस्यों व अन्य विधायकों के लिए मुफ्त पारगमन सुविधा को लेकर व्यय की प्रतिपूर्ति की सीमा दो लाख रुपए से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए कर दी गई है। मुख्यमंत्री तथा कैबिनेट मंत्रियों के लिए यात्रा अग्रिम राशि 10 हजार रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 25 हजार रुपए कर दी गई है, जबकि रोजाना मिलने वाला भत्ता 1,500 रुपए से बढ़ाकर 1,800 रुपए कर दिया गया है।
  
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, पूरी ख़बर -
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलोकरें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर- 

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: