धरती पर होगा मंगल का मंथन, एक जैसे वातारण के अध्‍ययन से खुलेंगे जीवन के राज

लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता धरती पर मंगल की तीन दशाओं का अध्ययन करेंगे।;

Update:2014-10-13 00:00 IST
धरती पर होगा मंगल का मंथन, एक जैसे वातारण के अध्‍ययन से खुलेंगे जीवन के राज
  • whatsapp icon

न्यूयॉर्क. मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहे शोधकर्ता अब धरती पर मंगल का अध्ययन करने पर विचार कर रहे हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि धरती पर कुछ हिस्सों का वातावरण मंगल ग्रह जैसा है। इनके अध्ययन से मंगल पर जीवन की संभावनाएं तलाशने की दिशा में सहायता मिलने की उम्मीद है।

 शोधकर्ताओं को विश्वास है कि धरती पर उपस्थित मंगल जैसे वातावरण के अध्ययन से मंगल को समझने में ज्यादा आसानी होगी। इस अध्ययन का वित्तीय जिम्मा नासा ने लिया है। लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता धरती पर मंगल की तीन दशाओं का अध्ययन करेंगे। पहला, जब मंगल ठंडा, नम और रहने योग्य था। दूसरा, वह संक्रमण काल जब वहां से पानी समाप्त हुआ और तीसरा, मंगल ग्रह का वर्तमान शुष्क वातावरण। 

 इसके अंतर्गत कैलिफोर्निया और येलोस्टोन नेशनल पार्क के गर्म बसंत, पूरी तरह जमे हुए आर्कटिक आइलैंड, ऑस्ट्रेलिया में धरती की कुछ सबसे पुरानी चट्टानों और चिली में ज्वालामुखी से बने झरने वहां की मिट्टी का अध्ययन शामिल है। परियोजना की प्रमुख शोधकर्ता और कैबरोल कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू स्थित सेटी इंस्टीट्यूट की वरिष्ठ वैज्ञानिक नताली कैबरोल ने कहा, 'हमने इन विभिन्न वातावरणों का चयन इसलिए किया है।
 
उन्‍होंने कहा कि  हम विभिन्न चरणों में मंगल पर जीवन के लक्षण का अध्ययन कर सकें।' शोध करने वाला दल उसी प्रकार के उपकरणों के माध्यम से जीवन के लक्षणों की तलाश करेगा, जिन्हें नासा 2020 के अपने अगले अभियान में शामिल करने की योजना बना रहा है।
 
नीचे की स्लाइड्स में जानिए, टाइटेनिक के रेस्‍तरां के फूड मेन्‍यू की होगी नीलामी  - 

खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि और हमें फॉलो करें ट्विटर पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: