धरती पर होगा मंगल का मंथन, एक जैसे वातारण के अध्ययन से खुलेंगे जीवन के राज
लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता धरती पर मंगल की तीन दशाओं का अध्ययन करेंगे।;

न्यूयॉर्क. मंगल ग्रह पर जीवन की तलाश कर रहे शोधकर्ता अब धरती पर मंगल का अध्ययन करने पर विचार कर रहे हैं। शोधकर्ताओं का मानना है कि धरती पर कुछ हिस्सों का वातावरण मंगल ग्रह जैसा है। इनके अध्ययन से मंगल पर जीवन की संभावनाएं तलाशने की दिशा में सहायता मिलने की उम्मीद है।
शोधकर्ताओं को विश्वास है कि धरती पर उपस्थित मंगल जैसे वातावरण के अध्ययन से मंगल को समझने में ज्यादा आसानी होगी। इस अध्ययन का वित्तीय जिम्मा नासा ने लिया है। लाइव साइंस की रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ता धरती पर मंगल की तीन दशाओं का अध्ययन करेंगे। पहला, जब मंगल ठंडा, नम और रहने योग्य था। दूसरा, वह संक्रमण काल जब वहां से पानी समाप्त हुआ और तीसरा, मंगल ग्रह का वर्तमान शुष्क वातावरण।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App