पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पूछा- क्यों चुप हैं पीएम नरेंद्र मोदी

मनमोहन ने कहा कि सरकार के रवैये की वजह जनता का भरोसा टूटा है।;

Update:2016-02-13 00:00 IST
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने पूछा- क्यों चुप हैं पीएम नरेंद्र मोदी
  • whatsapp icon
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्र सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी नीतियों को धूमिल बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार के रवैये की वजह जनता का भरोसा हटा है। हमेशा अपनी चुप्पी की आलोचना झेलने वाले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोनन सिंह ने बीफ विवाद पर पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि वह चुप क्यों हैं। 'इंडिया टुडे' से खास बातचीत में मनमोहन सिंह ने देश की अर्थव्यवस्था, पाकिस्तान से रिश्ते और देश की जनता के हाल पर खुलकर अपनी राय दी।
 
'बेहद कमजोर है सरकार का काम' 
एनबीटी की खबर के मुताबिक, मोदी सरकार के अब तक के काम-काज पर उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था बेहद कमजोर स्थिति में है, यह और मजबूत हो सकती थी। उन्होंने यह भी कहा कि देश में निवेश को बढ़ाने के बेहतर मौके हैं। देश में करीब 32 फीसदी तक निवेश में कमी आई है। सरकार अगर सही कदम उठाए तो निवेश बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि यूपीए की सत्ता के दौरान निवेश करीब 35 फीसदी तक बढ़ा था।
 
सरकार में है आत्मविश्वास की कमी 
पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार की हालत देखकर लगता है कि उसमें आत्मविश्वास की कमी है। तेल की कीमतें कभी स्थिर नहीं रहेंगे, लेकिन सरकार ने अपने कार्यकाल का दो साल गवां दिया और जनता को यह भरोसा भी नहीं दिला पाई कि अर्थव्यवस्था बेहतर हो रही है।
 
 
आगे की स्लाइड्स में पढ़िए, खबर से जुड़ी अन्य जानकारियां- 
 
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App 

Tags: